Ward 215 Prarthana Samaj – Opera House Election Result 2026 (प्रार्थना समाज – ओपेरा हाउस वार्ड – 215 चुनाव परिणाम 2026) LIVE: बीएमसी की प्रार्थना समाज – ओपेरा हाउस सीट के लिए 15 जनवरी 2026 को मतदान हुआ था। प्रार्थना समाज – ओपेरा हाउस सीट पर 2017 के वार्ड चुनाव परिणाम में शिवसेना के अरुंधती अरविंद दुधवाडकर ने जीत हासिल की थी। (Mahanagar Palika Result)

प्रार्थना समाज – ओपेरा हाउस वार्ड – 215 में पिछले बीएमसी चुनाव के नतीजे | Ward 215 Prarthana Samaj – Opera House Last Term Result, Winner Name

यहां देखें प्रार्थना समाज – ओपेरा हाउस वार्ड – 215 में पिछले बीएमसी चुनाव में किस पार्टी के उम्मीदवार की जीत हुई।

उम्मीदवार का नामपार्टीवोट
अरुंधती अरविंद दुधवाडकरशिवसेना10215
श्वेता रूपेश मांजरेकरभारतीय जनता पार्टी9800
ललिता बिपिन महिदाभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस2765
सरोज सतीश बाबरमहाराष्ट्र नवनिर्माण सेना831
नोटानोटा423
निशा गौतम धारियासमाजवादी पार्टी154
शांता प्रेमजी राठौड़निर्दलीय63

महाराष्ट्र की 246 म्युनिसिपल काउंसिल और 42 म्युनिसिपल पंचायतों के लिए दो दिसंबर को चुनाव हुए थे जिनके नतीजे 21 दिसंबर को आ गये। 15 जनवरी को बीएमसी समेत महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं के लिए मतदान हुआ। आज 16 जनवरी को मतगणना हो रही है। जनसत्ता डॉट कॉम पर आप इन सभी महानगरपालिका वार्डों के चुनाव परिणाम देख सकते हैं।

बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगरपालिका) में 227 वार्ड हैं जिनमें कुल 227 पार्षद सीटें हैं। बीएमसी चुनाव में कुल 12,442,373 वोटर हैं।

डिस्क्लेमर: इस पेज पर दी गई जानकारी चुनाव आयोग की रिपोर्ट और खबरों पर आधारित है। हमने इसे सही रखने की पूरी कोशिश की है, लेकिन आंकड़ों में बदलाव संभव है। सटीक जानकारी के लिए सरकारी स्रोतों से भी जांच कर लें। इस जानकारी के आधार पर लिए गए किसी भी फैसले के लिए हमारी वेबसाइट ज़िम्मेदार नहीं होगी।