Lok Sabha Election 2019: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कैरिकेचर (कार्टून) सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में बीजेपी की महिला कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया है। मामला 10 मई का है। बता दें कि गिरफ्तार महिला कार्यकर्ता ने महज 6 महीने पहले ही बीजेपी ज्वॉइन की थी। उन पर नॉन बेलएबल चार्ज (गैर जमानती) चार्ज लगाए गए हैं। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

यह है मामलाः रिपोर्ट्स के मुताबिक,  बीजेपी कार्यकर्ता का नाम प्रियंका शर्मा है। उन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चेहरे को फोटोशॉप कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप है। कहा जा रहा है कि इस तस्वीर से लोगों में गलत संदेश पहुंचा है। बता दें कि बीजेपी कार्यकर्ता ने हाल ही में न्यू यॉर्क में आयोजित गाला मेट के रेड कार्पेट में बॉलिवु़ड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की तस्वीर से छेड़छाड़ करके उस पर ममता बनर्जी का चेहरा लगा दिया था। साथ ही, उस कैरिकेचर को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था।

National Hindi News, 12 May 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

अब फेसबुक से हटा दिया गया फोटो: गौरतलब है कि बीजेपी कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा की फेसबुक टाइमलाइन से अब वह कैरिकेचर हटा दिया गया है। प्रियंका ने फेसबुक पर खुद को बीजेपी युवा मोर्चा की संयोजक लिखा है। वह हावड़ा जिले की क्लब इकाई की संयोजक भी हैं।तृणमूल नेता विभास हाजरा की शिकायत पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उन पर आईपीसी की धारा 500 और 66ए के तहत केस दर्ज किया गया है।

 

पश्चिम बंगाल के लोकसभा सीटों की जानकारी के लिए क्लिक करें

14 मई से पहले नहीं मिलेगी जमानत: बताया जा रहा कि हावड़ा कोर्ट में 14 मई तक हड़ताल है। ऐसे में प्रियंका शर्मा को जमानत नहीं मिल सकती है। बता दें कि प्रियंका अपनी मां और भाई के साथ रहती हैं और एक दुकान भी चलाती हैं। इस मामले में उनके भाई ने प्रियंका को फंसाए जाने का आरोप लगाया है। वहीं, असम के वित्तमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर प्रियंका की गिरफ्तारी की निंदा की है। बता दें कि अप्रैल 2012 में जाधवपुर यूनिवर्सिटी में कैमेस्ट्री के प्रोफेसर अंबिकेश महापात्रा ने ईमेल पर सीएम ममता बनर्जी का कार्टून शेयर किया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019