Rajasthan Assembly Elections: दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी पिछले दिनों संसद में अपनी विवादित टिप्पणी की वजह से सुर्खियों में थे। अब राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है। बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को टोंक जिले का इंचार्ज बनाया है। रमेश बिधूड़ी को यह जिम्मेदारी दिए जाने के बाद से सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। विपक्ष के नेता लगातार बीजेपी पर हमले बोल रहे हैं।

बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को क्यों दी टोंक की जिम्मेदारी?

राजस्थान के टोंक जिले में चार विधानसभा सीटें हैं। टोंक जिले में मुस्लिम मतदाताओं की अच्छी संख्या है। जिले में गुर्जर आबादी भी है। साउथ दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी गुर्जर जाति से आते हैं। बीजेपी को उम्मीद है कि वे गुर्जर मतदाताओं को उनके पक्ष में लाने में सफल रहेंगे। वर्तमान में टोंक की चार विधानसभा सीटों में से बीजेपी के पास सिर्फ मालपुरा की सीट है जबकि अन्य सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। गुर्जर समुदाय से संबंध रखने वाले राजस्थान के पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट टोंक विधानसभा सीट से ही विधायक हैं।

हिमंत बिस्वा सरमा के भाषण ने पहले ही दे दिया था सिग्नल

रमेश बिधूड़ी को टोंक की जिम्मेदारी दिए जाने से पहले राजस्थान में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा भी अपने भाषणों के जरिए सुर्खियां जुटा चुके हैं। उन्होंने गहलोत पर वार करते हुए कहा था कि सीएम अशोक गहलोत कहते हैं कि राजस्थान को हिंदू राज्य नहीं बनने देंगे जबकि राजस्थान हजारों साल से हिंदू है। सरमा का यह भाषण राजस्थान में बीजेपी की रणनीति के बारे में क्लियर सिग्नल देता है। अब बिधूड़ी को बीजेपी द्वारा टोंक की जिम्मेदारी देना यह इशारा करता है कि बीजेपी चुनाव के दौरान अपनी रणनीति में हिंदुत्व कार्ड को भी शामिल करेगी।

बिधूड़ी को टोंक की जिम्मेदारी दिए जाने पर क्या बोले विपक्षी नेता?

रमेश बिधूड़ी को टोंक की जिम्मेदारी दिए जाने पर विपक्षी नेता बीजेपी पर हमलावर हैं। कांग्रेस पार्टी के जनरल सेक्रेटरी जयराम रमेश ने X पर लिखा, “सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास- ये सब है इनका बकवास”

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि बिधूड़ी को मुस्लिम सांसद पर टिप्पणी किए जाने का इनाम दिया गया है। उन्होंने X पर लिखा, “जिस व्यक्ति को नोटिस दिया गया हो, उसे बीजेपी कैसे नया रोल दे सकती है? नरेंद्र मोदी जी क्या अल्पसंख्यकों के लिए यह आपकी स्नेह यात्रा है, आपकी प्रेम यात्रा है?”