राजस्थान की पाली लोकसभा एक महत्वपूर्व संसदीय क्षेत्र माना जाता है। जहां पहला चुनाव 1952 में हुआ था। पाली लोकसभा सीट के अंतर्गत 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इनमें–सोजत, पाली, बिलाड़ा, मारवाड़, बाली, सुमेरपुर, ओसियां और भोपालगढ़ सीट शामिल हैं। इनमें सीट बीजेपी और 2 कांग्रेस के पास हैं। बीजेपी ने पाली लोकसभा सीट से पीपी चौधरी को फिर से उम्मीदवार बनाया है। 2014 में भी पीपी चौधरी ने कांग्रेस के बद्रीराम जाखड़ को बड़े अंतर से हराया था।

इस बार कौन है उम्मीदवार?

बीजेपी ने पाली लोकसभा से पीपी चौधरी को उम्मीदवार बनाया है वहीं कांग्रेस ने अभी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है। 2019 में पाली में कुल 1359799 वोट पड़े थे। बीजेपी के उम्मीदवार पी पी चौधरी ने 900149 वोट हासिल किए थे और जीतकर लोकसभा गए थे। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार बद्रीराम जाखड़ को कुल 418552 वोट मिले थे।

पाली लोकसभा सीट
1. Partyप्रत्याशी का नाम
बीजेपीपी पी चौधरी
कांग्रेसअभी घोषणा नहीं हुई है
अन्यअभी घोषणा नहीं हुई है

क्या है समीकरण?

पाली लोकसभा में एससी मतदाताओं की संख्या लगभग 429,314 है। एसटी मतदाताओं की संख्या लगभग 133,087 है। मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 99,343 है। ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 1,751,603 है।

शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 394,969 है। बात करें अगर 2014 लोकसभा चुनाव की तो पाली में संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पी पी चौधरी जीते और सांसद बने थे। उन्हें कुल 711772 वोट मिले थे। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस की उम्मीदवार मुन्नी देवी गोदारा को कुल 312733 वोट मिले थे।