कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब बेहद कम दिन बचे हैं। राज्य में 10 मई को मतदान होना है। मतदान से पहले राज्य में जमकर बयानबाजी चल रही है। बयानों के इस दौर में राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम के.एस. ईश्वरप्पा का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को शिवमोग्गा विधानसभा सीट पर एक भी मुस्लिम वोट की जरूरत नहीं है।
विवादित बयानों के लिए पहचाने जाने वाले के.एस. ईश्वरप्पा ने लिंगायत समुदाय की एक मीटिंग के दौरान कहा कि हमें जाति के मुद्दे उठाकर चुनाव लड़ने वालों को स्पष्ट संदेश देना चाहिए। हमें दिखाना चाहिए कि हम एक हैं और हमें कोई बांट नहीं सकता। वे कहते हैं कि (शिवमोग्गा में) 50,000 से 55,000 मुस्लिम मतदाता हैं। हमें एक की भी आवश्यकता नहीं है। मैं सीधे कह रहा हूं कि हमें एक की भी जरूरत नहीं है।
जिस मीटिंग में के.एस. ईश्वरप्पा ने यह बयान दिया, उसमें बीएस येदियुरप्पा और उनके बेटे व शिवमोग्गा से सांसद बीवाई विजयेंद्र भी शामिल थे। बता दें कि हाल ही में ईश्वरप्पा ने चुनावी सियासत से अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था। उन्होंने पार्टी से खुद को मैदान में न उतारने का निवेदन किया था। उन्होंने कहा कि वह भाजपा को बहुमत तक पहुंचाने में मदद करने के लिए दूर रह रहे थे।
राहुल गांधी के बयान के बाद ईश्वरप्पा ने दिया बयान
आपको बता दें कि बीजेपी नेता का बयान राहुल गांधी द्वारा आरक्षण को लेकर दी गई टिप्पणी के बाद आया है। राहुल ने कुछ दिनों पहले एक रैली में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण उनकी जनसंख्या के अनुपात में करने की वकालत की थी। उन्होंने आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य 50% कैप को हटाने की भी मांग की थी।
PM नरेंद्र मोदी की बैठक में डिजिटल तरीके से जुड़ेंगे 50 लाख कार्यकर्ता
कर्नाटक में प्रचार कर रहे बीजेपी कार्यकराओं को उत्साह को और ज्यादा बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाली 27 अप्रैल को कर्नाटक में पार्टी के 50 लाख कार्यकर्ताओं के साथ डिजिटल माध्यम से बैठक करेंगे। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने बताया कि 58,112 बूथ के पार्टी कार्यकर्ता बैठक में शामिल होंगे।