राजस्थान बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और राजस्थान हज कमेटी के इंचार्ज अमीन पठान ने अपनी पार्टी को बड़ा झटका देते हुए बुधवार को कांग्रेस का साथ पकड़ लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान के लिए कांग्रेस प्रभारी सुकजिंदर सिंह रंधावा की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। वह 25 साल से बीजेपी के साथ थे। राजस्थान में इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी है। 25 नवंबर को राज्य में मतदान होना है। ऐसे में मतदान से ठीक दस दिन पहले पुराने नेता के पार्टी को छोड़ने से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है।
पठान ने कहा- “बीजेपी में अब वाजपेयी और शेखावत जैसे नेता नहीं रहे”
कांग्रेस में शामिल होने से पहले अमीन पठान ने कहा, ”पिछले 25 सालों से मैं बीजेपी का कार्यकर्ता, पार्षद, विभिन्न बोर्डों का चेयरमैन रहा हूं… ऐसा लगता है जैसे गुजरात के कुछ लोगों और उद्योगपतियों को ही बढ़ावा दिया जा रहा है… ये वो बीजेपी नहीं है जिसकी विचारधारा और नीति को देखकर हम इसमें शामिल हुए थे… अब अटल बिहारी वाजपेयी और भैरों सिंह शेखावत जैसे नेता नहीं हैं.. .ऐसा लगता है कि बीजेपी अपने वादे से भटक गई है…उसी को देखते हुए और आहत होकर मैंने बीजेपी से अपना इस्तीफा दे दिया है…अशोक गहलोत ने किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए काम किया है। उसी को देखते हुए, मैंने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया है…।”
प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर सीएम अशोक गहलोत ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
उधर, प्रधानमंत्री मोदी के ‘मूर्खों के सरदार’ वाले बयान पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रधानमंत्री पद की गरिमा होती है…। उनके बयान की जितनी आलोचना की जाए, उतनी कम है। अगर कोई आदमी गरिमापूर्ण पद पर है लेकिन ऐसी बातें कहता है, तब आप उससे क्या उम्मीद कर सकते हैं?”
इस बीच राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीजेपी के शीर्ष नेता लगातार चुनावी सभाएं और रैलियां कर रहे हैं। गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह टोंक के देवली तथा राजसमंद के चारभुजा और भीम में रैलियों को संबोधित करेंगे। श्रीगंगानगर में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। जयपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे। वह बस्सी में एक और रैली को संबोधित करेंगे और विद्याधर नगर में एक रोड शो का नेतृत्व करेंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिन चूरू के तारानगर, हनुमानगढ़ के नोहर और श्रीगंगानगर के सादुलशहर में गुरुवार को चुनावी रैलियां करेंगे। राजस्थान में मतदान 25 नवंबर को होगा और मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।