राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राजस्थान में 41 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। राज्यवर्धन सिंह राठौड़ झोटवाड़ा से, दीया कुमारी विद्याधर नगर से, बाबा बालकनाथ तिजारा से, हंसराज मीना सपोटरा से और किरोड़ी लाल मीना सवाई माधोपुर से चुनाव लड़ेंगे।

कहां से किसे मिला है टिकट, ये रही लिस्ट

  • गंगानगर से जयदीप बिहानी
  • भादरा से संजीव बलियान
  • डूंगरगढ़ से ताराचंद सरस्वत
  • सुजानगढ़ से संतोष मेघवाल
  • झुंझनू से बबलू चौधरी
  • मंडावा से नरेंद्र कुमार (सांसद)
  • नवलगढ़ से विक्रम से जाखल
  • उदयपुरवाटी से शुभकरण चौधरी
  • फ़तेहपुर श्रवण चौधरी
  • दातारामगढ़ से गजानन्द कुमावत
  • कोटपुतली से हंसराज पटेल गुर्जर
  • झोटवाडा से राज्यवर्धन सिंह
  • दुदु से प्रेम चंद बैरवा
  • विद्याधरनगर से दीया कुमारी
  • बस्सी से चंद्र मोहन मीणा
  • तिजारा से बाबा बालकनाथ
  • बानसूर से देवी सिंह शेखावत
  • अलवर ग्रामीण से जयराम जाटव
  • नगर से जवाहर सिंह
  • वैर से बहादुर सिंह कोली
  • हिंडोन से राजकुमारी जाटव
  • सपोटरा से हंसराज मीणा
  • बांदीकूई से भागचंद डाकरा
  • लालसोट से रामबिलास मीणा
  • बामनवास से राजेन्द्र सिंह मीणा
  • सवाईमाधोपुर से किरोड़ी लाल मीणा
  • देवली-उनियारा से विजय बेसला
  • किशनगढ़ भागीरथ चौधरी
  • केकड़ी से शत्रुघन गौतम
  • बिलाड़ा से अर्जुनलाल गर्ग
  • बायतू से बालराम मूंड
  • सांचौर से देवजी पटेल (सांसद)
  • खेरवाड़ा से ननलाल आहरी
  • डूंगरपुर से बंसीलाल कटारा
  • सागनवाडा से शंकर डेचा
  • चौरासी से सुशील कटारा
  • बागिदौरा से कृष्णा कटारा
  • कुशलगढ़ से भाभाभाई डामोर
  • मण्डल से उदयलाल भडाना
  • सहाड़ा से लादूलाल पितलिया

पीएम मोदी के साथ हुई थी सीट बंटवारे पर गहन चर्चा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में 1 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के दौरान उम्मीदवारों की सूची को आधिकारिक तौर पर अंतिम रूप दिया गया था। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए थे। भाजपा ने झोटवाड़ा से सांसद राज्यवर्धन राठौड़ और विद्याधर नगर से सांसद दीया कुमारी को उम्मीदवार बनाया है।

इसके अलावा बाबा बालकनाथ तिजारा से और किरोड़ी लाल मीना सवाई माधोपुर से चुनाव लड़ेंगे। अपने मजबूत सांसदों को मैदान में उतारने के भाजपा के फैसले के बाद राजनीतिक हलचल काफी बढ़ गई है। चुनाव आयोग ने सोमवार को कहा कि राजस्थान में एक ही चरण में 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।