Lok Sabha Election 2019: बिहार के शिवहर से बीजेपी की वर्तमान सांसद रमा देवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पूर्वी चंपारण जिले के जिस होटल में वह रह रही थीं, वहां से 4 लाख रुपये की बरामदगी के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। शिकायत छतौनी पुलिस स्टेशन इलाके में दर्ज की गई। बीते शुक्रवार की रात 4 लाख 6 हजार रुपये की रकम रमा देवी के होटल से बरामद की गई थी। हालांकि, दोबारा चुनाव लड़ रहीं सांसद ने कहा, ‘मैंने कुछ गलत नहीं किया। लोग चुनाव के दौरान चंदा देते हैं। पुलिस को तयशुदा वक्त के अंदर सारी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।’ बता दें कि शिवहर में छठें चरण के मतदान के तहत रविवार को ही मतदान है।

उधर, उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के खिलाफ बगैर इजाजत सभा करने और मतदाताओं को लालच देकर देकर टी शर्ट बांटने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। बैरिया के उपजिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने बताया कि शुक्रवार को एक वायरल वीडियो से पता चला कि सिंह ने गत नौ मई की रात रेवती क्षेत्र में बगैर प्रशासनिक अनुमति के चुनावी सभा आयोजित की और उपस्थित लोगों को टी शर्ट वितरित की। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच कराई गई, जिसमें चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सही पाया गया ।

Lok Sabha Election 2019 Phase 6 Voting LIVE Updates

इस मामले में बैरिया क्षेत्र के उड़न दस्ता मजिस्ट्रेट विजयशंकर राय की शिकायत पर शनिवार देर रात रेवती थाने में भारतीय दंड विधान की धारा 171 बी ,171 ई व 188 के अंतर्गत बैरिया विधायक और तीन अन्य के खिलाफ नामजद जबकि एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

(भाषा इनपुट्स के साथ)