बिहार चुनाव के बीच सीएम नीतीश कुमार ने ‘आरक्षण’ कार्ड खेल दिया है। दरअसल वाल्मिकी नगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है। अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने कहा कि जनगणना हम लोगों के हाथ में नहीं है लेकिन हम चाहेंगे कि जितनी लोगों की आबादी है, उस हिसाब से लोगों को आरक्षण मिले। इसमें कोई दोराय नहीं है। एबीपी न्यूज के हवाले से यह खबर आयी है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बिहार के वैशाली जिले में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने राजद नेता तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया और कहा कि चुनाव के समय तेजस्वी रोजगार का झुनझुना लेकर घूम रहे हैं। अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और अनुच्छेद 370, तीन तलाक और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे मुद्दे उठाए।
बिहार में पहले चरण के मतदान के बाद 1066 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। पहले चरण का मतदान बुधवार (28-10-2020) को खत्म हुआ। पहले चरण में कुल 71 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक शाम 6 बजे तक 53.54 फीसदी मतदान हुआ। राजधानी पटना में 52.52 फीसदी वोटिंग हुई।
भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्मों के स्टार अभिनेता रविकिशन ने आज बिहार चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया। इस दौरान मधुबनी में जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि 10 लाख नौकरी के फेर में मत फंसना भईया, नौकरी तब मिलेगी जब सुशासन की सरकार होगी।
जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपने कार्यकर्ताओं की इज्जत नहीं करते, वो जनता की चिंता क्या करेंगे।
कोरोना महामारी के दौरान बिहार देश का पहला ऐसा राज्य है जहां बिहार विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। पहले फेज की वोटिंग के बाद महागठबंधन और एनडीए, दोनों ने ज्यादा सीटें जीतने के दावे किए हैं। महागठबंधन का दावा है कि गठबंधन को पहले फेज में 55 सीटें मिलने जा रही हैं, तो वहीं एनडीए ने फिर से सरकार बनाने का दावा किया है।
मुंगेर में भड़की हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने वहां के डीएम और एसपी का तबादला कर दिया था। अब प्रशासन की तरफ से मुंगेर में प्रशासनिक अधिकारियों की नई तैनाती कर दी गई है। रचना पाटिल अब मुंगेर के जिलाधिकारी का पद संभालेंगी। वहीं आईपीएस मानवजीत सिंह ढिल्लो को नया एसपी बनाया गया है।
मुंगेर में भड़की हिंसा की चपेट में कई पुलिस थाने आ गए हैं। उपद्रवियों की भीड़ ने मुंगेर के तीन-चार थानों में तोड़फोड़ कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया है। मुंगेर रेंज के डीआईजी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
71 सीटों पर हुई वोटिंग पर अपनी प्रतिक्रिया में बिहार जेडीयू के अध्यक्ष व सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने दावा किया कि बिहार की 16 जिलों की जनता ने इसी चरण में एनडीए सरकार की वापसी तय कर दी। बता दें कि राज्य में दूसरे चरण के लिए 3 तथा तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होंगे तथा वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी।
बिहार के नक्सलग्रस्त जिले औरंगाबाद में बुधवार को मतदान के दौरान दहशत का माहौल कायम करने के लिए कई जगह फर्जी आइइ़डी लगाए गए थे। इतना ही नहीं कुछ जगह लाल कपड़े में कद्दू रखकर भी लोगों को डराने की कोशिश की गई। हालांकि पुलिस ने जांच के बाद इन चीजों को हटा दिया और लोगों ने राहत की सांस ली।
दरभंगा के जाले विधानसभा सीट से पर पार्टी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी मशकूर अहमद उस्मानी का मंच टूट गया। मंच टूटने का एक वीडियो भी सामने आया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रैलियां:
• चंपारण के वाल्मीकिनगर में सभा – 11.20 बजे
• चंपारण के सिकटा में सभा – 12.40 बजे
• चंपारण के नरकटिया में सभा – 1.50 बजे
• सारण के मांझी में सभा – 3.20 बजे
बिहार चुनाव में प्रचार कर रहे बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी का हेलिकॉप्टर दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गया है। बताया जा रहा है कि तिवारी चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे, जहां हेलिकॉप्टर को उड़ान के साथ ही तकनीकी खामी के कारण लैंड कराना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मनोज तिवारी प्रचार के लिए जा रहे थे, लेकिन जैसे तकनीकी खराबी के कारण हेलिकॉप्टर को फिर से लैंड कराना पड़ा है। बता दें कि इससे पहले, रविशंकर प्रसाद के हेलिकॉप्टर को भी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी।
तेजस्वी यादव ने सत्ताधारी दल पर आरोप लगाया कि ये लोग मुद्दे की बात नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि 'यह चुनाव मोदी जी- राहुल जी और नीतीश जी- तेजस्वी के बीच की नहीं है. लोगों का भविष्य तभी सुधरेगा जब मुद्दे की बात होगी. ना कि एक- दूसरे को गाली देने से. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के लोग हों या नीतीश जी हों, इनलोगों ने मर्यादा का स्तर गिरा दिया है. जनता सब देख रही है...'
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के वोटिंग के दौरान पटना जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान में तीन बूथों पर मतदान शून्य रहा। यहां के मतदाताओं ने सड़क नहीं बनने के विरोध में वोट का बहिष्कार किया। पालीगंज के बहेरिया निरखपुर बूथ संख्या 236 पर पोलिंग पार्टी सहित बीडीओ, सीओ का घेराव किया। धनरुआ, मसौढ़ी और पालीगंज में एक-एक बूथ के मतदाता प्रशासन के समझाने के बाद भी नहीं माने। यहां तक कि नोटा का बटन दबाने को भी तैयार नहीं हुए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बिहार में तूफानी रैलियां करेंगे। वे सिवान जिले के दरौंदा, वैशाली जिले के लालगंज और मधुबनी जिले झंझारपुर चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
बिहार में पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद दूसरे चरण की तैयारी चल रही है। आज तेजस्वी यादव की सभा उजियारपुर, महनार, पातेपुर, राघोपुर और मोहिउद्दीनगर में होगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर, सिकटा, नरकटिया और सारण जिले के मांझी में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। बिहार में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। इस बीच नेताओं की कोशिश है कि वोटिंग से पहले मतदाताओं को अपने पक्ष में लुभाया जा सके
बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जंगलराज का जिक्र किया था। अब राजद नेता तेजस्वी यादव ने इसपर पलटवार किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि 'वो देश के PM हैं, कुछ भी बोल सकते हैं। मुझे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है, लेकिन वो आए थे तो उन्हें बिहार के विशेष पैकेज, बेरोज़गारी, भूखमरी पर बोलना चाहिए था, लोगों की उम्मीद थी कि वो इस पर बोलेंगे लेकिन उन्होंने इस पर कुछ नहीं बोला'
पहले चरण की वोटिंग के बाद महागठबंधन ने दावा किया कि पहले फेज में वोटरों के उत्साह से पता चल गया कि चुनाव बाद महागठबंधन की सरकार बननी तय है। पहले चरण में 55 सीटों पर महागठबंधन की जीत पक्की है। यह संख्या बढ़ सकती है। आरजेडी, कांग्रेस और वामदलों के गठबंधन ने यह भी दावा किया कि सत्ताधारी ईकाई अंक में सिमट जाए, तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए। लेकिन गठबंधन के सभी दलों के कार्यकर्ता इस फार्मूले को याद रखें कि जबतक विदाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं।
बिहार की 71 विधानसभा सीटों पर हुई वोटिंग पर अपनी प्रतिक्रिया में बिहार जेडीयू के अध्यक्ष व सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने दावा किया कि बिहार की 16 जिलों की जनता ने इसी चरण में एनडीए सरकार की वापसी तय कर दी। उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले फेज ने बिहार की जनता का मिजाज बता दिया है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर अपार बहुमत के साथ एनडीए सरकार की वापसी होने जा रही है। उन्होंने कहा कि 15 साल बनाम 15 साल के एनडीए के उद्घोष को जनता ने गंभीरता से लिया। लोगों ने कुशासन के उस दौर को याद किया। न्याय के साथ विकास की जो तस्वीर खींची गयी, लोगों ने उसपर अपना भरोसा कायम रखा है।
पहले चरण की वोटिंग के बाद लोकजन शक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि इस बार लोगों ने बदलवा और विकास के लिए वोट किया है। जो फीडबैक मुझे मेरे पार्टी प्रत्याशी और कार्यकर्ता दे रहे हैं उससे साफ है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोबारा सत्ता में नहीं लौट रहे हैं। बीजेपी-एलजेपी मिलकर बिहार में नई सरकार बनाएंगी।
बिहार में पिछले चुनाव (2015) में 54.75 फीसदी वोटिंह हुई थी। पहले चरण के चुनाव में कहीं से भी कोई हिंसा या गड़बड़ी की खबर नहीं आई। कुछ जगहों पर छिटपुट वारदातों को छोड़कर मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा है। पहले चरण के मतदान में 35 संवेदनशील या फिर अति संवेदनशील क्षेत्र थे, जबकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती किए जाने के साथ कुल 31380 मतदान केन्द्रों के लिए 31,380 ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रबंध किया गया था।
पहले चरण की 71 सीटों में से 24 सीटों पर ही पिछली बार के मुकाबले वोटिंग बढ़ी है जबकि 2015 में 71 में से 68 सीटों पर मतदान बढ़ा था। वोटिंग फीसदी के घटने-बढ़ने का सीधा-सीधा असर चुनावी नतीजों पर भी पड़ता है। 2015 के चुनाव में पहले चरण की 71 सीटों में से एनडीए को 14 सीटें मिली थीं, जिनमें से 13 बीजेपी और एक जीतनराम मांझी ने जीती थी। 2015 के चुनाव में जेडीयू और बीजेपी अलग-अलग लड़ी थीं।
चुनाव आयोग के मुताबिक पहले दौर की 71 सीटों पर मतदान 54.26 फीसदी रहा जबकि साल 2015 के विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर 54.75 फीसदी वोटिंग हुई थी।