Lok Sabha Election 2019:आम आदमी पार्टी ने मंगलवार ( 19 मार्च) को तीन राज्यों पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में कांग्रेस के सामने गठबंधन का नया प्रस्ताव रखा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आप ने दिल्ली की पांच सीटो पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। आप नेता संजय सिंह ने कहा कि इस प्रस्ताव को लेकर उन्होंने एनसीपी नेता शरद पवार से बात की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आम आदमी पार्टी पंजाब में तीन, हरियाणा में दो और दिल्ली में पांच सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि अब इस बारे में कांग्रेस को निर्णय लेना है।

आप नेता ने कहा कि हम यह बात जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की इच्छुक है। हालांकि आप के इस प्रस्ताव पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है। कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना पूछे जाने पर आप नेता संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस और आप दोनों को अपने आपसी झगड़े भुलाकर भाजपा के खिलाफ एकजुट होना चाहिए।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहाः आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कुछ समय पहले संवाददाताओं से बात-चीत के दौरान कहा था कि आप पार्टी कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी और उनकी पार्टी ‘पूर्ण राज्य बनाओ झाडू का बटन दबाओ’ के नारे पर चुनाव लड़ेगी। आप और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर मंगलवार (19 मार्च) को सियासी गलियारा गर्माया हुआ दिखा। एक तरफ जहां आप ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव में दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ेगी, वहीं कांग्रेस की ओर से कहा गया कि वह गठबंधन के विकल्प विचार कर रही है।

 

ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के प्रभारी पीसी चाको ने कहा येः ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के प्रभारी पीसी चाको ने कहा कि वह दिल्ली कांग्रेस के सीनियर नेताओं के साथ संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्य समिति ने लोकसभा चुनावों में भाजपा को हराने के लिए देश भर में समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी भी आप की इस विचारधारा का समर्थन करेगी और आप पार्टी के साथ गठबंधन का फैसला करेगी। पर इस संबंध में आखिरी फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा लिया जाएगा। बता दें कि इस पूरे मामले पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित पहले ही अपना रुख साफ कर चुकी है कि आप पार्टी के साथ गठबंधन से कांग्रेस को कोई फायदा नहीं होगा।

23 मार्च से शुरू होगा चुनावी प्रचारः आप पार्टी नेता गोपाल राय ने बताया कि उनकी पार्टी 23 मार्च से अपना चुनावी प्रचार शुरु करेगी और 30 अप्रैल तक 280 जनसभाएं आयोजित करेगी। आम आदमी पार्टी ने कहा कि इस चुनावी प्रचार को दो चरणों में बांटा गया है। पहला चरण 23 मार्च से 7 अप्रैल तक चलेगा जिसमें केजरीवाल 35 जनसभा करेंगे। दूसरा चरण 8 अप्रैल 30 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा।