UP Police Constable Exam Guidelines: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा 23-31 अगस्त 2024 के बीच आयोजित होगी। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड अगले दो दिन में जारी हो जाएंगे। इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB), लखनऊ ने रविवार को एग्जाम से जुड़ी गाइडलाइन उम्मीदवारों के लिए जारी कर दी। इस गाइडलाइन में कई अहम नियम अभ्यार्थियों के लिए बताए गए हैं। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होगी।
UP Police Constable Admit Card 2024 Download Link
फरवरी में हुई परीक्षा हो गई थी रद्द
जैसे-जैसे एग्जाम की डेट नजदीक आ रही है वैसे-वैसे UPPRPB के सामने एग्जाम को सफल कराने की चुनौती बनी हुई है, क्योंकि पहले यह परीक्षा इसी साल फरवरी में आयोजित हुई थी। पेपर लीक की खबरों के चलते परीक्षा रद्द हो गई थी और फिर जुलाई के आखिर में नई तारीख की घोषणा हुई। अब री-एग्जाम को सफलतापूर्वक कराना बोर्ड के सामने एक बड़ा चैलेंज होगा।
इसी को ध्यान में रखते हुए कुछ अहम दिशानिर्देश बोर्ड की ओर से उम्मीदवारों के लिए जारी किए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को किसी भी असुविधा या अयोग्यता से बचने के लिए इन दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा।
- परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स को यह सलाह दी जाती है कि वह एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड ले जाना बिल्कुल भी ना भूलें। सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ-साथ वैलिड आईडी प्रूफ जैसे कि आधार कार्ड या पहचान के अन्य रूप जैसे ई-आधार, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट भी साथ लाना होगा।
- उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम दो घंटे पहले सेंटर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। जल्दी पहुंचना इसलिए होगा क्योंकि सेंटर पर स्टूडेंट्स का वेरिफिकेशन होगा। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र का प्रवेश द्वार बंद हो जाएगा और इस समय के बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- UPPRPB ने एग्जाम सेंटर पर नहीं ले जाने वाली (प्रतिबंधित) वस्तुओं की एक लिस्ट जारी की है जिसमें बताया गया है। इस लिस्ट के मुताबिक, किसी भी प्रकार का स्टडी मटेरियल,कागज के टुकड़े, ज्यॉमेट्री बॉक्स, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, किसी भी प्रकार के कैलकुलेटर, क्रेडिट या डेबिट कार्ड, स्केल, कॉपी, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन या स्कैनर और डिजिटल पेन इत्यादि एग्जाम सेंटर पर प्रतिबंधित होंगे।
- इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल फोन, कैमरा, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, वॉलेट, पर्स और किसी भी प्रकार के आभूषण इत्यादि एग्जाम सेंटर पर बैन हैं। अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं में काला चश्मा, हैंडबैग, टोपी, खुले या पैक किए गए खाद्य पदार्थ, सिगरेट, लाइटर, माचिस और गुटखा भी शामिल हैं। इनमें से कोई भी वस्तु के साथ उम्मीदवार परीक्षा केंद्र के अंदर पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
- एग्जाम को लेकर इस बार सिक्योरिटी भी बहुत सख्त रहने वाली है। परीक्षा की शुचिता सुनिश्चित करने के लिए, UPPRPB ने पंजीकृत अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने का प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति की पहचान करने के लिए तकनीकी व्यवस्था लागू की है। ऐसे व्यक्तियों और संबंधित अभ्यर्थियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।