यूपी में अगले साल यानी 2025 में होने वाली 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए जो उम्मीदवार पात्र हैं वह उससे पहले प्रैक्टिकल एग्जाम देंगे जिसका शेड्यूल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने जारी कर दिया है। जो भी कैंडिडेट इन प्रैक्टिकल एग्जाम में शामिल होंगे वह यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in के जरिए टाइमटेबल चेक और उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

दो चरण में होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम

बता दें कि यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा दो चरण में आयोजित होगी। पहले चरण में यह परीक्षा 23 जनवरी से 31 जनवरी के बीच होगी जबकि दूसरे चरण में यह प्रैक्टिकल एग्जाम 1 से 8 फरवरी 2025 तक आयोजित होंगे। पहले चरण में प्रैक्टिकल एग्जाम आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती में होंगे। वहीं दूसरे फेज में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर के छात्र परीक्षा देंगे।

RRB Ministerial and Isolated Recruitment 2024: रेलवे ने इन पदों पर निकाली बंपर सरकारी नौकरी, इस दिन से कर सकते हैं अप्लाई

कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच होगी परीक्षा

यूपी बोर्ड ने इन परीक्षाओं की गरिमा को बनाए रखने के लिए सुरक्षा इंतजाम कड़े रखने के निर्देश बोर्ड के अधिकारियों को दिए हैं। बोर्ड के निर्देश के आधार पर यह परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होंगी। इन परीक्षाओं को जिन पर्यवेक्षकों की निगरानी में आयोजित किया जाएगा उनकी नियुक्ति संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा की जाएगी। हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं पिछले साल की तरह स्कूल लेवल पर ही आयोजित होंगी। इसकी जानकारी स्कूल के प्रिंसिपल कार्यालय के द्वारा ली जा सकती है।

कब होंगी प्री बोर्ड परीक्षाएं?

कक्षा 12वीं की प्री-बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं 4 से 10 जनवरी 2025 के बीच विद्यालय स्तर पर होंगी। कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं और कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड लिखित परीक्षाएं 11 जनवरी से 21 जनवरी 2025 तक आयोजित होंगी।