तेलंगाना में 21 मार्च से शुरू हो रही 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं के लिए बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE) तेलंगाना ने शुक्रवार (7 मार्च 2025) को एडमिट कार्ड जारी कर दिए। इन परीक्षाओं में जो भी स्टूडेंट्स शामिल होने वाले हैं वह अपने स्कूल से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in से सिर्फ स्कूल प्रमुख के द्वारा ही एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं।

4 अप्रैल को समाप्त होंगी परीक्षा

बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर रेग्युलर, प्राइवेट और वोकेशनल स्टूडेंट्स के लिए प्रवेश पत्र जारी किए हैं। कैंडिडेट्स वेबसाइट पर जाकर अपने जिले, जन्म तिथि और स्कूल के विवरण का इस्तेमाल करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि वेबसाइट से सिर्फ प्राइवेट और वोकेशनल स्टूडेंट्स ही एडमिट कार्ड को डाउनडोल कर सकते हैं। तेलंगाना में 10वीं की बोर्ड परीक्षा 4 अप्रैल को समाप्त होंगी।

KVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत, 21 मार्च तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया

TS SSC Hall Tickets: How To Download

उम्मीदवार प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर ही लेफ्ट साइड में Quick Links सेक्शन में SSC Public Examinations March 2025 Hall Tickets के लिंक पर क्लिक करें।

अब एक नई वेबसाइट ओपन होगी इसमें अपना सेक्शन चुनें और आगे बढ़ें।

इसके बाद जिला, स्कूल और उम्मीदवार अपना नाम और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट करें।

एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

एडमिट कार्ड में अगर आए कोई खामी

प्रवेश पत्र में यदि उम्मीदवार को कोई गलती नजर आती है तो उन्हें समय से पहले एडमिट कार्ड में होने वाले सुधार को सुनिश्चित करना होगा। आवेदन सुधार लिंक के माध्यम से संशोधनों का अनुरोध ऑनलाइन किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए, छात्रों को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, तेलंगाना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।