उत्तर प्रदेश समेत तमाम मैदानी इलाकों में अब गर्मी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में लू के साथ-साथ तापमान में भी बढ़ोतरी होगी जिसकी वजह से आम जन जीवन अस्त व्यस्त होगा। ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए होगी, लेकिन इसके लिए सरकार की ओर से गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान किया जाएगा। यूपी की बात करें तो प्रदेश में आमतौर पर गर्मियों की छुट्टियां मई में पड़ती हैं, लेकिन उससे पहले राजधानी लखनऊ और आगरा जैसे शहरों में स्कूलों के टाइम में बदलाव कर दिया गया है।

लखनऊ और आगरा में बदला गया स्कूलों का टाइम

जी हां, जनपद लखनऊ में बढ़ते तापमान को देखते हुए कक्षा 1 से 8वीं तक के समस्त बोर्डों के सरकारी/ परिषदीय/ गैर सरकारी/ प्राइवेट विद्यालयों का समय परिवर्तित करते हुए दिनांक 25.04.2025 से अग्रिम आदेशों तक विद्यालयों के संचालन का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक निर्धारित किया जाता है तथा निर्देशित किया जाता है विद्यार्थियों की बाहर खुले क्षेत्र में कोई भी गतिविधि न कराई जाए।

School Holiday: छात्रों की बल्ले-बल्ले! 5 दिन पहले सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

इन शहरों में भी बदला गया समय

लखनऊ के अलावा आगरा, प्रतापगढ़ और अमेठी में भी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। आगरा में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल सुबह 7 बजे से 12 बजे तक जारी रहेंगे। इसके अलावा प्रतापगढ़ और अमेठी में स्‍कूल 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक खुलने वाले हैं। अमेठी के डीएम संजय चौहान और प्रतापगढ़ के डीएम शिव सहाय अवस्थी इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

छत्तीसगढ़ में गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान

भीषण गर्मी के चलते छत्तीसगढ़ सरकार ने भी 25 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन छुट्टी का ऐलान कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने आज यानी 24 अप्रैल को आदेश जारी कर छात्रों को राहत दी है। ग्रीष्मकालीन छुट्टी का आदेश सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में लागू होगा। सरकार के आदेश के मुताबिक, 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया है। यह आदेश शिक्षकों के लिए लागू नहीं होगा तथा विभागीय समसंख्यक आदेश की शेष कण्डकाएं यथावत रहेंगी।