इस सप्ताह पूरे भारत में दो प्रमुख त्योहारों की धूम सबसे ज्यादा देखने को मिलेगी। एक महाशिवरात्री तो दूसरा बोनालु फेस्टिवल जिसकी धूम खासकर तेलंगाना में देखने को मिलती है। इन दोनों प्रमुख त्योहारों की वजह से स्कूलों में छुट्टियां भी घोषित हो गई हैं। महाशिवरात्रि से पहले कांवड़ यात्रा का जोर भी देखने को मिल रहा है।

पश्चिमी यूपी में 23 जुलाई तक स्कूल बंद

कांवड़ यात्रा के चलते दिल्ली, यूपी, हरियाणा और राजस्थान में खास तैयारियां की जाती हैं। खासकर दिल्ली और यूपी में कांवड़ यात्रा की वजह से कई बदलाव होते हैं ताकि शिवभक्तों को कांवड़ लाने में कोई परेशानी न हो। इस बीच पश्चिमी यूपी के अधिकतर जिलों में 16 जुलाई से स्कूलों को बंद करने का ऐलान कर दिया गया।

इन जिलों में स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुज़फ़्फ़रनगर, बरेली, बदायूं, वाराणसी आदि ज़िलों में प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने और यातायात व्यवधानों को नियंत्रित करने के लिए 16 से 23 जुलाई तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों, कॉलेजों और आंगनवाड़ी केंद्रों को भी बंद रखने का आदेश दिया है। महीने भर चलने वाली कांवड़ यात्रा में लाखों कांवड़िये या शिव भक्त पवित्र गंगा जल लेकर चलते हैं। खासकर 23 जुलाई को शिवरात्रि के आसपास स्कूलों के नियमति मार्गों में भीड़भाड़ की संभावना बढ़ जाती है इसीलिए स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है।

UGC NET June 2025 Result Date: इस तारीख को जारी होगा यूजीसी नेट रिजल्ट, एनटीए ने की घोषणा

मेरठ में डीएम का सख्त आदेश

कांवड़ यात्रा के दौरान भारी भीड़ और संभावित कानून-व्यवस्था को देखते हुए मेरठ के जिला मजिस्ट्रेट डॉ. वीके सिंह ने सरकारी, निजी, यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई संस्थानों सहित सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। धार्मिक जुलूस के दौरान किसी भी व्यवधान या अप्रिय घटना से बचने के लिए एहतियाती उपाय के रूप में यह निर्णय लिया गया है। 24 जुलाई से स्कूल सामान्य रूप से खुलेंगे। प्रशासन ने कड़ी चेतावनी दी है कि इस आदेश का उल्लंघन किसी ने किया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

मुजफ्फरनगर में भी स्कूल बंद

वहीं मुजफ्फरनगर के डीएम ने भी 16 जुलाई से 23 जुलाई तक ज़िले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। डीएम के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए, ज़िला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) राजेश कुमार ने परिषदीय, माध्यमिक, डिग्री और तकनीकी बोर्ड के अंतर्गत आने वाले सभी शैक्षणिक संस्थानों को आदेश जारी कर दिए हैं।

तेलंगाना में बोनालु उत्सव के चलते स्कूल बंद

वहीं दूसरी तरफ तेलंगाना सरकार की एक आधिकारिक अधिसूचना के बाद हैदराबाद, सिकंदराबाद और आसपास के कई जिलों के स्कूल बोनालु उत्सव के चलते 21 जुलाई को बंद रखने का आदेश दिया गया है। वहीं झारखंड के पलामू, गढ़वा और लातेहार जिलों में लगातार बारिश और मूसलाधार बारिश के पूर्वानुमान के बीच 17 जुलाई को सभी स्कूल बंद रहे।