देश के कई राज्यों में बुधवार (23 जुलाई 2025) को अलग-अलग कारण की वजह से स्कूलों को बंद रखा जाएगा। कई शहरों में स्थानीय प्रशासन ने 23 जुलाई को स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा की वजह से बुधवार को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे तो कुछ शहरों में भारी बारिश की भविष्यवाणी के चलते स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में आदि तिरुवथिरई उत्सव की वजह से स्कूल बंद रहेंगे।

नोएडा-गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा की वजह से स्कूल बंद

कांवड़ यात्रा, बारिश और आदि तिरुवथिरई उत्सव के चलते बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने का फैसला काफी दिन पहले ले लिया था। बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इन जगहों पर स्कूल बंद रहेंगे। नोएडा और गाजियाबाद में, जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) ने सभी स्कूलों को एक एडवाइजरी भेजकर कांवड़ यात्रा के चलते स्कूलों को बंद रखने की सलाह दी।

CBSE 10th Supplementary Result 2025: कब जारी होगा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट? यहां देखें संभावित तारीख

देहरादून में भी स्कूल रहेंगे बंद

दिल्ली एनसीआर में फिजिकल क्लासेस नहीं होंगी। कक्षा 1 से 12वीं तक की सभी कक्षाओं के लिए ऑनलाइन क्लास संचालित की जाएंगी। वहीं 24 जुलाई को नियमित रूप से स्कूल खुलेंगे। उत्तराखंड के देहरादून में भी 23 जुलाई को बारिश की भविष्यवाणी के चलते स्कूलों को बंद रखा जाएगा। देहरादून के डीएम ने ‘ऑरेंज’ अलर्ट के मद्देनजर कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।

यहां उन शहरों की पूरी सूची दी गई है जहां 23 जुलाई को स्कूल बंद रहेंगे

क्षेत्र/जिलाकारणक्या-क्या बंद रहेगा?
टिहरी, उत्तराखंडभारी वर्षास्कूल और आंगनवाड़ी बंद
राजौरी, जम्मू और कश्मीरभारी वर्षासभी स्कूल बंद
रियासी, जम्मू और कश्मीरभारी वर्षासभी स्कूल बंद
उत्तराखंड के अन्य भागबारिश की चेतावनीएहतियातन बंद
तेलंगानाबारिश की चेतावनीसंभावित बंद; पुष्टि नहीं हुई
कर्नाटकविचाराधीनजिला स्तरीय निर्णय

दक्षिण भारत में भी बंद होंगे स्कूल

तमिलनाडु के अरियालुर जिले में 23 जुलाई को आदि तिरुवथिरई उत्सव के चलते स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इसके बाद, 24 और 28 जुलाई के लिए भी छुट्टियां घोषित की गई हैं। तेलंगाना में, बढ़ती ट्यूशन फीस के विरोध में छात्र संघों ने राज्यव्यापी बंद का ऐलान किया है। राज्य सरकार ने किसी भी छुट्टी की घोषणा नहीं की है, लेकिन कई कॉलेजों को बंद या बाधित होने का सामना करना पड़ सकता है।