NTA NEET UG-PG 2024 Controversy: पेपर लीक मामले को लेकर देश में घमासान मचा हुआ है। सड़क पर इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं तो वहीं संसद में भी इस मामले को उठाए जाने की तैयारी विपक्ष की ओर से की जा रही है। इस पूरे विवाद के बीच शनिवार को एक और बड़ी परीक्षा को स्थगित कर दिया गया। दरअसल, 23 जून 2024, रविवार को आयोजित होने वाली नीट पीजी की परीक्षा कुछ घंटे पहले स्थगित कर दी गई।
मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की ओर से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- पीजी (NEET PG) 2024 एग्जाम को NBEMS ने स्थगित कर दिया। एग्जाम पोस्टपोंड होने की जानकारी एनबीईएमएस की वेबसाइट natboard.edu.in एवं nbe.edu.in पर दी गई। अब एग्जाम की नई तारीख भी इसी वेबसाइट पर आने वाले दिनों में बहुत जल्द जारी की जाएगी।
वहीं दूसरी तरफ सरकार ने पेपर लीक मामले में कुछ सख्त कदम उठाए हैं। शनिवार, 22 जून 2024 को सरकार ने एनटीए प्रमुख सुबोध कुमार सिंह को उनके पद से हटा दिया। उनकी जगह आईएएस प्रदीप सिंह खरोला को एनटीए का नया प्रमुख नियुक्त किया गया। वहीं दूसरी तरफ सरकार ने नीट यूजी मामले की जांच भी सीबीआई को सुपुर्द कर दी। नीट यूजी-पीजी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लीक या फिर उनसे जुड़े विवाद के ताजा अपडेट जानने के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ बने रहें।
नीट यूजी में कथित तौर पर गड़बड़ी की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। सीबीआई ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एफआईआर भी दर्ज कर ली है। वहीं यूपी से लेकर बिहार तक ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां हो रही हैं। पिछले 24 घंटे में बिहार से 5 लोगों की और यूपी से भी 5 लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं। ऐसे में अब तक कुल 18 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
देश की 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आगाज आज से हो रहा है। सुबह 11 बजे संसद के सत्र का आगाज होगा। माना जा रहा है कि पहले ही दिन नीट का मुद्दा सदन में गर्मा सकता है। विपक्ष ने पहले ही ये साफ कर दिया था कि नीट मामले को संसद में उठाएगा।
नीट-यूजी में पहले ग्रेस अंक दिए गए 1,563 उम्मीदवारों में से 813 ने रविवार को दोबारा परीक्षा दी। इससे साफ नजर आ रहा है कि दोबारा परीक्षा में छात्रों के बीच दिलचस्पी नहीं दिखी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सात केंद्रों पर दोबारा परीक्षा आयोजित की गई।
नीट यूजी 2024 री-एग्जाम में कुल 1563 बच्चे उपस्थित होने थे, लेकिन कुल 813 बच्चों ने ही यह परीक्षा दी है। बाकि स्टूडेंट्स ने एग्जाम का बहिष्कार किया। चंडीगढ़ में एक सेंटर पर 2 बच्चों को पेपर देना था, लेकिन दोनों में से कोई भी पेपर के लिए नहीं पहुंचा।
नीट यूजी री-एग्जाम देश के 6 शहरों में आयोजित हुआ। कुल 6 सेंटर्स पर आयोजित हुई यह परीक्षा 2 बजे से लेकर शाम 5:20 बजे तक आयोजित हुई। चंडीगढ़ में इस परीक्षा के खिलाफ विरोध भी हुआ। दरअसल, 2 छात्रों ने यहां पेपर का बहिष्कार किया। इन दो ही छात्रों को यहां परीक्षा देनी थी, लेकिन दोनों ही स्टूडेंट्स पेपर देने नहीं पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ के सेक्टर-44 में सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दोपहर 1:30 बजे तक कोई स्टूडेंट पेपर के लिए नहीं पहुंचा। डेढ़ बजे के बाद स्कूल के गेट बंद कर दिए गए।
नीट यूजी में कथित गड़बड़ी के मामले की जांच पूरे देश में जोरशोर से हो रही है। शनिवार को महाराष्ट्र एटीएस ने इस मामले में लातूर जिले से एक कोचिंग सेंटर चलाने वाले दो शिक्षकों को हिरासत में लिया। रविवार को एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारी नांदेड़ यूनिट ने दोनों शिक्षकों को हिरासत में लिया और कई घंटों तक उनसे पूछताछ की। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। अधिकारियों ने उन शिक्षकों को यह कहा कि जरूरत पड़ने पर उन्हें फिर से बुलाया जा सकता है।
पेपर लीक विवाद के बीच एनटीए के चीफ नियुक्त किए गए प्रदीप सिंह खरोला कर्नाटक कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। 2017 में वह सबसे पहले एयर इंडिया के प्रमुख के रूप में नियुक्त हुए थे। इसके बाद उन्होंने बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी में रूप में कार्य किया। 2019 में, आईएएस अधिकारी प्रदीप सिंह को नया नागरिक उड्डयन सचिव नियुक्त किया गया।
2022 में उन्हें भारत व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) के अध्यक्ष के रूप में स्थानांतरित कर दिया गया। तब से वे संगठन में सेवारत हैं और अब उन्हें नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति तक राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। खरोला को यह जिम्मेदारी सुबोध सिंह की जगह मिली है।
नीट यूजी पेपर लीक और नेट परीक्षा रद्द मामले पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने रविवार को कहा कि ये कोई पहली बार की घटना नहीं है बल्कि इस सरकार में ऐसी चीजें होती आ रही हैं। स्टालिन ने कहा कि यह एक तरह का घोटाला है जो उजागर हो चुका है।
स्टालिन ने आगे कहा कि आइए हम बेहतर भविष्य की संरचना के लिए एकजुट हो। हमें जरूरत है न्यायसंगत चयन प्रक्रिया बनाने, स्कूली शिक्षा की प्राथमिकता सुनिश्चित करने और इसे करियर का आधार बनाने (और) व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए अपनी चयन प्रक्रिया निर्धारित करने के लिए राज्यों के अधिकारों को बहाल करने के लिए हाथ मिलाएं।
नीट पीजी परीक्षा 2024 जिसे सरकार ने बीती रात अचानक से स्थगित करने का फैसला लिया वह 23 जून 2024 यानि कि आज आयोजित होनी थी। इस परीक्षा का आयोजन 292 शहरों में होना था। नीट पीजी के लिए कुल 2,28,757 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इसमें 1,22,961 पुरुष और 1,05,791 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। इसके अलावा पांच ट्रांसजेंडर भी हैं। परीक्षा देने वालों में 223 विदेशी भारतीय नागरिक, 195 गैर-ओसीआई और 119 एनआरआई शामिल हैं।
इस वक्त की बड़ी खबर ये आ रही है कि नीट यूजी मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पहली FIR दर्ज कर ली है। बता दें कि केंद्र सरकार ने शनिवार देर रात ही मामले की जांच सीबीआई को सुपुर्द की थी।
गुजरात के राजकोट में नीट यूजी री-एग्जाम के खिलाफ छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया है। बता दें कि नीट यूजी एग्जाम देश के जिन 6 सेंटर्स पर आयोजित हुई है उनमें से राजकोट भी है। पेपर लीक के आरोपों के चलते नीट यूजी परीक्षा को लेकर लगातार विवाद हो रहा है। नीट यूजी को लेकर हो रहे विवाद के बीच नीट पीजी परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया था।
https://platform.twitter.com/widgets.js#watch | Students in Rajkot, Gujarat hold a protest against the re-examination of NEET-UG exam. pic.twitter.com/rStVjMqqG3
— ANI (@ANI) June 23, 2024
नीट यूजी ग्रेस मार्क विवाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 6 सेंटर्स पर दोबारा परीक्षा शुरू हो गई है। इस एग्जाम को कुल 1563 बच्चे दे रहे हैं। सबसे ज्यादा बच्चे छत्तीसगढ़ में इस परीक्षा को दे रहे हैं। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5:20 तक है। सभी 6 सेंटर्स पर एनटीए ने पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए हैं।
देश में पेपर लीक विवाद को लेकर घमासान मचा हुआ है और ऐसे में 23 जून 2024, रविवार को आयोजित होने वाली नीट पीजी परीक्षा भी स्थगित हो गई है। मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की ओर से आज होने वाले नीट- पीजी (NEET PG) 2024 एग्जाम को भी स्थगित कर दिया गया है। एग्जाम पोस्टपोंड होने से संबंधित जानकारी एनबीईएमएस की वेबसाइट natboard.edu.in एवं nbe.edu.in पर दी गई है। परीक्षा की नई तिथि की घोषणा NBEMS की ओर से कुछ दिन बाद की जाएगी। बता दें कि इससे पहले NTA ने शनिवार को सीएसआईआर नेट एग्जाम को भी स्थगित कर दिया था।