देश में पेपर लीक को लेकर मचे घमासान के बीच दो और बड़ी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। दरअसल, 23 जून 2024, रविवार को आयोजित होने वाली नीट पीजी और नीट यूजी परीक्षा को स्थगति कर दिया गया है। नीट यूजी परीक्षा देश के सिर्फ 6 शहरों में 1563 बच्चों के लिए फिर से आयोजित हो रही थी, लेकिन अब माना जा रहा है कि यह परीक्षा 30 जून को हो सकती है। वहीं नीट पीजी को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय आने वाले दिनों में लेटेस्ट अपडेट जारी करेगा।
पूरे देश में नीट यूजी पेपर लीक को लेकर विवाद चल रहा है। छात्र और विपक्षी दल देश भर में प्रदर्शन कर रहे हैं। पेपर लीक विवाद के बीच केंद्र ने अनियमितताओं पर अंकुश लगाने के लिए कठोर कानून लागू कर दिया है। नीट, यूजीसी-नेट परीक्षाओं को लेकर विवाद के बीच केंद्र सरकार ने शुक्रवार को लोक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 अधिसूचित कर दिया, जिसका उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कदाचार और अनियमितताओं पर अंकुश लगाना है।
NEET UG 2024 Row Live Updates Here
इस अधिनियम के तहत अपराधियों के लिए अधिकतम 10 साल की जेल की सजा और एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लगभग चार महीने पहले अधिनियम को मंजूरी दी थी, जिसके बाद कार्मिक मंत्रालय ने शुक्रवार रात एक अधिसूचना जारी की, जिसमें कहा गया कि कानून के प्रावधान 21 जून से लागू हो जाएंगे। यूजीसी-नेट, 2024 परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने को लेकर जारी विवाद के बीच यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने की जांच के लिए बृहस्पतिवार को मामला दर्ज किया था। विपक्षी दलों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी में भी अनियमितताओं का आरोप लगाया है, जिसके परिणाम एनटीए ने चार जून को घोषित किए थे। अधिसूचना में कहा गया है, “लोक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 की धारा 1 की उपधारा (2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, केंद्र सरकार 21 जून, 2024 को उक्त अधिनियम लागू करती है।”
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने 6 जुलाई से शुरू होने वाली नीट-यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया को स्थगित करने से शुक्रवार को इनकार कर दिया और कहा कि यह ऐसी प्रक्रिया नहीं है, जिसे जब चाहे शुरू एवं जब चाहे बंद कर दिया जाए। इसके साथ ही मुद्दे पर राजनीतिक विवाद जारी रहा। नीट और यूजीसी-नेट के संचालन में खामियों को लेकर आलोचना झेल रही राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) रविवार को 1,563 अभ्यर्थियों के लिए मेडिकल प्रवेश परीक्षा दोबारा आयोजित करने की तैयारी कर रही हैं। इन अभ्यर्थियों को छह केंद्रों पर समय के नुकसान के चलते कृपांक प्रदान किए गए थे। इस बीच, कांग्रेस ने संबंधित परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन किए और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग की।
नीट यूजी पेपर लीक को लेकर हर पल की live Update मिलेगी यहां।
नीट मामले पर आर्थिक अपराध शाखा (EOU) ने अपनी रिपोर्ट शिक्षा मंत्रालय को सौंप दी है। EOU ने इस मामले में पैसे से जुड़े लेनदेन के सबूत दिए हैं। EOU ने 21 जून तक की जांच रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपी है।
नीट और यूजीसी नेट के मुद्दे पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा है कि इसको लेकर सख्त कानून की जरूरत है। नीट को लेकर जो विवाद हो रहा है उसे शांत करने की जरूरत है, इस मामले की निष्पक्ष जांच होना जरूरी है और विपक्ष को इसमें सहयोग करना चाहिए।
नीट यूजी विवाद को लेकर कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI और वाम दलों के छात्र संगठनों ने केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि नीट यूजी परीक्षा को फिर से आयोजित कराया जाएगा। केंद्रीय मंत्री के खिलाफ नारे लगाने वाले छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने वहां से हटा दिया।
वहीं दूसरी तरफ तेलंगाना में सत्तारूढ़ कांग्रेस एमएलसी और एनएसयूआई के अध्यक्ष बालमूर वेंकट ने नीट को फिर से आयोजित करने और राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं की मौजूदा न्यायाधीश से जांच कराने की मांग की है।
नीट यूजी परीक्षा विवाद को लेकर अब कई राज्यों से गड़बड़ी की खबरें सामने आई हैं। ताजा अपडेट बिलासपुर मेडिकल कॉलेज का है जहां नीट परीक्षा में कॉपी जांचने में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। छात्र की याचिका पर हाईकोर्ट ने राज्य शासन को स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिया है, मामले में अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी।
नीट विवाद पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद से देश में कई घोटाले हुए हैं। उन्होंने कहा कि ये सरकार न तो घोटालों को लेकर कुछ करती है और ना ही शिक्षा के क्षेत्र में हो रही गड़बड़ियों को लेकर कुछ करती है। दिग्विजय सिंह ने कहा, “भाजपा के शासन में जो भी भर्तियां हुईं, चाहे वह उत्तर प्रदेश हो, छत्तीसगढ़ हो या मध्य प्रदेश, सभी की भर्तियों में घोटाले हुए हैं।”
नीट यूजी 2024 परीक्षा लीक मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल हुई थी। इस याचिका में सीबीआई जांच की मांग की गई थी। इस पर सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार और एनटीए को नोटिस जारी किया है। गुजरात पुलिस और बिहार पुलिस गोधरा और पटना में पेपर लीक के आरोपों की जांच कर रही है।
नीट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि वह इस मुद्दे को व्यक्तिगत रूप से संसद में उठाएंगे। राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष छात्रों को न्याय की गारंटी के लिए सरकार पर दबाव बनाएगा। राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर यह बात कही है।
https://x.com/RahulGandhi/status/1804156919516664110
नीट पेपर लीक मामले में सियासत भी थमने का नाम नहीं ले रही है। उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने इस मामले में शिक्षा मंत्री का इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा है कि नीट का पेपर लीक होना शिक्षा मंत्री की बहुत बड़ी नाकामी है।
नीट पेपर लीक मामले में आरोपी सिकंदर यादवेंदू के नए दावे के बाद जांच एजेंसियां संजीव मुखिया की तलाश में जुट गई है। सिकंदर ने दावा किया था कि संजीव मुखिया ने पेपर दिए थे।
नीट पेपर लीक कांड में आरोपी सिकंदर ने ईओयू की पूछताछ में नया खुलासा किया है। आरोपी ने कहा है कि पेपर संजीव मुखिया ने दिए थे।
नीट पेपर लीक मामले में तेजस्वी के PS को पूछताछ के लिए EOU ने बुलाया है। देखना है कि आगे क्या जानकारी सामने आती है।
सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 जिसका उद्देश्य देश भर में आयोजित सार्वजनिक परीक्षाओं और आम प्रवेश परीक्षाओं में अनुचित साधनों को रोकना है, शुक्रवार को लागू हो गया।
एबीवीपी ने एनटीए का पुतला जलाया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एनईईटी-यूजी परीक्षा में कथित अनियमितताओं और यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करने को लेकर शुक्रवार को हैदराबाद के उस्मानिया विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने एनटीए का पुतला फूंका।
यह विरोध एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षाओं में हाल ही में हुई अनियमितताओं और पेपर लीक की एक श्रृंखला के कारण शुरू हुआ था। शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एनटीए द्वारा 18 जून को आयोजित विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) परीक्षा रद्द कर दी।
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा ‘‘हम मुख्यमंत्री जी से कहते हैं कि वह मेरे सहायक को बुलाएं और पूछताछ कर लें। मेरे सहायक को चाहे पीए या पीएस कोई भी हो, बुलाकर पूछताछ कर लें, अगर कोई बात है तो।’’ यादव ने सिन्हा द्वारा उनके एक अधिकारी की मुख्य आरोपी के साथ कथित संबंध को लेकर उठाए जा रहे प्रश्न की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘लेकिन उपमुख्यमंत्री जो सवाल उठा रहे हैं, इस बात को लेकर ईओयू (बिहार की आर्थिक अपराध इकाई) ने आज तक तो कुछ कहा नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिस अभियंता (यादवेंदु) की ये लोग बात कर रहे हैं उसे नगर विकास विभाग में जल संसाधन विभाग से यही लोग 2021 में लाए थे। थोड़ा ज्ञान प्राप्त कर लेना चाहिए इन लोगों को। ये लोग जो सरगना है पेपर लीक के, उन लोगों से मुद्दे को दूसरी ओर ले जाना चाहते हैं ।’’
कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि नीट-स्नातक, यूजीसी-नेट परीक्षाओं को लेकर विवाद के बीच, केंद्र सरकार द्वारा लोक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 अधिसूचित किया जाना ”डैमेज कंट्रोल” (स्थिति को संभालने) की कोशिश है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि इस कानून की जरूरत थी, लेकिन यह पेपर लीक के बाद की स्थिति से निपटता है जबकि यह सुनिश्चित करने के लिए कानून और प्रक्रियाओं की आवश्यकता है कि पेपर लीक ही न हो।
मेडिकल प्रवेश परीक्षा एनईईटी में कथित अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को देश भर में विरोध प्रदर्शन किया और राहुल गांधी ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे और विपक्ष छात्रों के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए सरकार पर दबाव डालेगा।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को नीट पेपर लीक मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी सरकार पर कड़ा प्रहार किया और कहा कि भाजपा के शासन में पिछले सात वर्षों में दो करोड़ युवाओं का भविष्य बर्बाद हो गया है।
“भाजपा शासन में शिक्षा माफिया को भ्रष्टाचार की खुली छूट है। 7 वर्षों में 70 पेपर लीक हो चुके हैं और 2 करोड़ युवाओं का भविष्य बर्बाद हो गया है। NEET परीक्षा पेपर लीक घोटाला सरकार की घोर उदासीनता का प्रतीक है।”
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि वह नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आरोपी के तेजस्वी यादव से जुड़े अधिकारियों के साथ संदिग्ध संबंधों की जांच सीबीआई से कराने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे। इस पर पलटवार करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र एवं राज्य में सरकारें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की हैं और सभी एजेंसियां उनके तहत आती हैं और वे उनके सहायक को बुलाकर पूछताछ कर लें
नीट यूजी री-एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड neet.ntaonline.in पर जारी कर दिया गया है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी-यूजी) 2024 दोबारा कराने के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने 6 जुलाई से शुरू होने वाली नीट-यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया को स्थगित करने से शुक्रवार को इनकार कर दिया और कहा कि यह ऐसी प्रक्रिया नहीं है, जिसे जब चाहे शुरू एवं जब चाहे बंद कर दिया जाए। इसके साथ ही मुद्दे पर राजनीतिक विवाद जारी रहा। नीट और यूजीसी-नेट के संचालन में खामियों को लेकर आलोचना झेल रही राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) रविवार को 1,563 अभ्यर्थियों के लिए मेडिकल प्रवेश परीक्षा दोबारा आयोजित करने की तैयारी कर रही हैं।
