महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार, 29 जुलाई 2025 को कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। 24 जून से लेकर 8 जुलाई के बीच आयोजित हुई इन परीक्षाओं में जो स्टूडेंट्स शामिल हुए थे वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स अन्य वेबसाइट hscresult.mkcl.org और sscresult.mkcl.org पर जाकर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है।

सभी 9 डिवीजन का का रिजल्ट हुआ जारी

बता दें कि महाराष्ट्र में 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 24 जून से शुरू हुई थीं। 10वीं की परीक्षा 8 जुलाई को और 12वीं की परीक्षा 16 जुलाई को समाप्त हुई थी। अब बोर्ड ने इन परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है। महाराष्ट्र बोर्ड ने सभी नौ डिवीजन बोर्ड पुणे, मुंबई, औरंगाबाद, नासिक, कोल्हापुर, अमरावती, लातूर, नागपुर और रत्नागिरी का रिजल्ट जारी कर दिया है।

Haryana Compartment Result 2025: हरियाणा बोर्ड 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम जारी, यहां Direct Link से चेक करें रिजल्ट

कैसे चेक करें रिजल्ट?

परिणाम चेक करने के लिए स्टूडेंट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर SSC Examination June – 2025 Result और HSC Examination June – 2025 Result का लिंक नजर आएगा। अपनी सहूलियत के हिसाब से लिंक पर क्लिक करें।

अब रिजल्ट का विंडो ओपन होगी वहां पर अपना सीट नंबर और अपनी माता का नाम दर्ज कर view Result पर क्लिक करें।

अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

सप्लीमेंट्री परीक्षा में फेल स्टूडेंट्स क्या करें?

पूरक परीक्षाओं में जो छात्र परीक्षा पास कर लेंगे वह आगे की प्रक्रिया को पूरा करें। वह छात्र अपने स्कूल से मार्कशीट प्राप्त करें और आगे एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करें। वहीं जो छात्र छात्राएं सप्लीमेंट्री परीक्षा में भी फेल हो गए हैं उन्हें बोर्ड की ओर से पुनर्मूल्यांकन की सुविधा मिलेगी। छात्र-छात्राएं पुनर्मूल्यांकन के लिए 30 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं। पूरक परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्रों को पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करनी होगी।