कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB), बेंगलुरु ने कर्नाटक 2 पीयूसी परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा की गई। रिजल्ट के ऐलान के बाद अब स्टूडेंट्स ऑनलाइन तरीके से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट Karresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर पाएंगे। हालांकि स्टूडेंट्स के लिए रिजल्ट देखने का लिंक 1:30 बजे एक्टिव किया जाएगा।
रिजल्ट देखने के और भी हैं तरीके
आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव होने के बाद स्टूडेंट्स अपने रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल करके परिणाम चेक कर सकते हैं। बता दें कि उम्मीदवार ऑनलाइन रिजल्ट देखने के अलावा अन्य तरीकों से भी रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के अन्य तरीकों में SMS का तरीका और डिजीलॉकर के जरिए रिजल्ट देखना शामिल है।
SMS के जरिए कैसे चेक करें रिजल्ट?
रिजल्ट का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव होने के बाद कुछ समय के लिए वेबसाइट हैवी ट्रैफिक के चलते क्रैश भी हो सकती है। ऐसे में स्टूडेंट्स SMS के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
स्टूडेंट्स सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के SMS बॉक्स में जाएं।
वहां पर KAR12 <रजिस्ट्रेशन नंबर> टाइप करें।
अब इस संदेश को 56263 पर भेज दें।
बोर्ड की ओर से उसी नंबर पर आपका स्कोरकार्ड भेज दिया जाएगा।
डिजीलॉकर के जरिए कैसे देखें रिजल्ट?
कर्नाटक 2 पीयूसी रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार डिजीलॉकर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाना होगा या फिर मोबाइल ऐप डाउनलोड करें।
अब अपने आधार कार्ड या फिर मौजूदा डिजिलॉकर क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें।
अब इसके बाद ‘पुल पार्टनर डॉक्यूमेंट्स’ सेक्शन पर जाएं।
‘KSEAB’ चुनें और फिर ‘कर्नाटक 2nd PUC मार्कशीट 2025’ चुनें।
अपना पंजीकरण नंबर और वर्ष (2025) दर्ज करें।
आपकी डिजिटल मार्कशीट प्रदर्शित होगी और भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड की जा सकती है।