जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में छात्रसंघ चुनाव 2025-26 मंच पूरी तरह से सज चुका है। नामांकन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद चुनाव लड़ने वाली पार्टियों के फाइनल कैंडिडेट्स अब छात्रों के सामने हैं। इस बार अध्यक्ष पद के लिए कुल 34 उम्मीदवार मैदान में हैं। बता दें कि इस चुनाव में लेफ्ट दलों ने महागठबंधन बनाया है जिसमें AISA, SFI और DSF शामिल हैं, जबकि AISF ने खुद को महागठबंधन से बाहर रखा है।

ये हैं लेफ्ट गठबंधन के उम्मीदवार

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव 2025 के लिए मतदान 4 नवंबर को होंगे। लेफ्ट गठबंधन की ओर से अदिति को अध्यक्ष पद का कैंडिडेट बनाया गया है जबकि के. गोपिका वाइस प्रेसिडेंट पोस्ट के लिए उम्मीदवार हैं। वहीं लेफ्ट गठबंधन की ओर से जनरल सेक्रेटरी के लिए सुनील और जॉइंट सेक्रेटरी के लिए दानिश अली को कैंडिडेट बनाया है।

November School Holidays 2025: नवंबर में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल? यहां देखें पूरा कैलेंडर

ये हैं ABVP के उम्मीदवार

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतर रही अखिल भारती विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने भी अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। ABVP ने अध्यक्ष पद के लिए विकास पटेल को उम्मीदवार बनाया है जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए तान्या कुमारी को कैंडिडेट घोषित किया है। जनरल सेक्रेटरी के लिए राजेश्वर कांत दुबे और जॉइंट सेक्रेटरी के लिए अनुज दमारा को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि ABVP ने पिछले साल एक सीट अपने नाम की थी जो कि एक दशक के बाद पहली बार हुआ था।

6 नवंबर को जारी होगा रिजल्ट

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के शेड्यूल के मुताबिक, छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग 4 नवंबर को होगी जबकि रिजल्ट 6 नवंबर को घोषित किया जाएगा। मतदान की प्रक्रिया एक ही दिन में दो फेज में पूरी होगी। पहले फेज में सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक वोट डाले जाएंगे जबकि दूसरे फेज में दोपहर 2.30 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक वोटिंग होगी।