दिल्ली में लगातार बढ़ रहे पॉल्युशन के स्तर को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (DoE) ने सभी स्कूलों में आउटडोर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज़ पर रोक लगा दी है। शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में एयर क्वालिटी लगातार खराब हो रही है जिसे ध्यान में रखते हुए स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में होने वाली सभी शारीरिक खेल प्रतियोगिताओं को अगले आदेश तक स्थगित किया जा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने जताई थी चिंता

बता दें कि दो दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी दिल्ली में बढ़ते पॉल्युशन के स्तर के बीच स्कूलों में चल रही खेल गतिविधियों पर चिंता जाहिर की थी। कोर्ट ने कमीशन फ़ॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) से स्कूलों को नवंबर और दिसंबर में होने वाले स्पोर्ट्स इवेंट्स को रोकने का निर्देश देने पर विचार करने को कहा था। CAQM ने बाद में एक एडवाइज़री जारी की जिसमें दिल्ली-नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) के स्कूलों, यूनिवर्सिटी, कॉलेजों और मान्यता प्राप्त स्पोर्ट्स एसोसिएशन को हालात सुधरने तक सभी आउटडोर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज़ को टालने का निर्देश दिया गया।

Delhi School Suicide Case: दिल्ली के सभी स्कूलों में बच्चों की मेंटल हेल्थ की होगी जांच, शिक्षा मंत्री ने दिए आदेश

तत्काल लागू हुआ DoE का आदेश

CAQM के बाद अब दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने भी खेल गतिविधियों पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है। खेल प्रतियोगिताओं पर यह निलंबन सिर्फ सरकारी स्कूलों पर ही नहीं, बल्कि दिल्ली सरकार के अधीन सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों के साथ-साथ यूनिवर्सिटी, कॉलेजों और मान्यता प्राप्त खेल संघों पर भी समान रूप से लागू होगा। DoE के इस आदेश को तुरंत लागू किया जाएगा।

गंभीर श्रेणी में जा पहुंचा है AQI

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी बहुत ही खराब स्तर पर जा पहुंची है। इसका सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। लगातार बेहद खराब और गंभीर श्रेणी में बने रहने वाले AQI को देखते हुए बच्चों को आउटडोर एक्टिविटीज से दूर रखना जरूरी हो गया था। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के डेटा के मुताबिक, सुबह कुल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 373 दर्ज किया गया, जिससे दिल्ली ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में आ गई।