BSEB Bihar Board Exam 2025 Date and Time: बिहार में अगले साल यानी 2025 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तारीख जल्द ही जारी की जाएगी। जो भी स्टूडेंट अगले साल इंटर और मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाला है वह बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर लेटेस्ट अपडेट चेक कर सकता है। 10वीं और 12वीं की पूरी डेटशीट इसी वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। परीक्षा अगले साल फरवरी में आयोजित की जा सकती हैं।

कब से शुरू हो सकते हैं एग्जाम?

बता दें कि बिहार बोर्ड आमतौर पर थ्योरी एग्जाम फरवरी में और प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी 2025 में आयोजित करता है। 2024 यानी इस साल भी बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में आयोजित की गई थीं और इसका टाइम टेबल 4 दिसंबर 2023 में जारी हुआ था। ऐसे में पिछले साल के ट्रेंड को देखा जाए तो डेटशीट की घोषणा दिसंबर के पहले हफ्ते में कर दी जाएगी और एग्जाम की शुरुआत फरवरी के पहले हफ्ते में होगी।

20 लाख से अधिक बच्चे हो सकते हैं बोर्ड एग्जाम में शामिल

बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 का टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट के अलावा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर भी जारी किया जाएगा। इसमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम शामिल है। अगले साल बिहार में तकरीबन 20 लाख से अधिक बच्चे बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। इस साल भी 10वीं में 16 लाख से अधिक और 12वीं में 13 लाख से अधिक बच्चों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी।

इस साल कब हुई थी बिहार बोर्ड परीक्षा?

इस साल बीएसईबी इंटर थ्योरी परीक्षा 1 से 12 फरवरी तक आयोजित की गई थी, उसके बाद मैट्रिक थ्योरी पेपर 15 से 23 फरवरी तक आयोजित किए गए थे। बिहार बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की गईं, सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक। कक्षा 10 की परीक्षाएं एकल पाली में आयोजित की गईं।

बिहार से पहले यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र और ओडिशा में बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी हो चुकी है। बात करें यूपी की तो यूपी में बोर्ड परीक्षा 2025 की शुरुआत 24 फरवरी 2025 से होगी और यह परीक्षा 12 मार्च 2025 को समाप्त हो जाएगी। इन परीक्षाओं में 27000 से अधिक स्कूलों के बच्चे शामिल होंगे। अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें।

यूपी बोर्ड एग्जाम की डेट जारी, इस तारीख से शुरू होंगी परीक्षा; 54 लाख से अधिक बच्चों ने किया रजिस्ट्रेशन