BPSC Protest, Who is sweety sehrawat IPS: बिहार में बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर हो रहे छात्रों के प्रदर्शन के बीच एक महिला पुलिस अधिकारी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इस महिला पुलिस अधिकारी का नाम है स्वीटी सहरावत जो कि पटना सेंट्रल की एसपी हैं। स्वीटी सहरावत 2019 बैच की IPS अधिकारी हैं। उन्होंने UPSC परीक्षा में 187वीं रैंक हासिल की थी। उन्होंने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से B.Tech (ECE) की डिग्री हासिल की है और इसके अलावा उन्होंने कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की थी।
पिता का सपना पूरा करने के लिए बनीं IPS
IPS बनने से पहले स्वीटी सहरावत एक डिज़ाइन इंजीनियर के रूप में काम कर चुकी हैं। सिविल सेवा में वह पिता के सपने को साकार करने के लिए आई थीं और जो कि उन्होंने किया भी। उनके पिता का सपना था कि उनकी बेटी IPS अफसर बने। पिता की इच्छा को पूरा करने के लिए उन्होंने डिज़ाइन इंजीनियर की नौकरी छोड़ दी और UPSC की तैयारी में जुट गईं। स्वीटी के पिता भी दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल थे। 2013 में उनका निधन एक सड़क दुर्घटना में हो गया था। स्वीटी के भाई भी CISF में सब इंस्पेक्टर हैं।
BPSC Protest: बिहार में क्यों सड़कों पर हैं बीपीएससी छात्र? जानें प्रदर्शन करने की वजह और उनकी मांग
पटना से पहले औरंगाबाद में तैनात थीं स्वीटी
पटना आने से पहले स्वीटी सहरावत बिहार के औरंगाबाद जिले में सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के पद पर तैनात थीं। वह औरंगाबाद जिले की मूल निवासी हैं। यह अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने में अपनी स्ट्रेंथ का बखूबी परिचय लोगों को दिया था। अपनी कार्यशैली और समर्पण के कारण उन्हें पटना सेंट्रल एसपी बनाकर भेजा गया था।
जब पूर्व डीजीपी से भिड़ गईं थीं स्वीटी
औरंगाबाद में तैनाती के वक्त उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वह पूर्व राज्यपाल, पूर्व सांसद और पूर्व डीजीपी निखिल कुमार से भिड़ती दिख रहीं थीं। निखिल कुमार के यहां चोरी हो गई थी। इसके लिए निखिल कुमार स्वीटी सहरावत के घर पहुंच गए थे। तब स्वीटी सहरावत ने कहा था कि आवास पर किसी से नहीं मिलती हूं। प्राइवेसी नाम की भी कोई चीज होती है।
अब क्यों सुर्खियों में आईं स्वीटी सहरावत?
स्वीटी सहरावत अब बीपीएससी छात्रों के प्रदर्शन के बीच इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि वह इस वक्त पुलिस फोर्स का नेतृत्व कर रही हैं और उनके ही नेतृत्व में पुलिस की कार्रवाई देखने को मिल रही है। छात्रों के प्रदर्शन को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने हिंसक रूप अपनाया और छात्रों पर लाठीचार्ज किया था। साथ ही वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल हुआ था, लेकिन स्वीटी सहरावत ने मीडिया से बात करते हुए लाठीचार्ज के आरोपों को खारिज किया जबकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ था।