श्रीलंका के ऑलराउंडर तिसारा परेरा ने शुक्रवार को कहा कि लसिथ मालिंगा जैसा दूसरा गेंदबाज ढूंढना मुश्किल है लेकिन माहेला जयवर्धने और कुमार संगकारा की भरपाई अगले पांच-छह साल में हो सकती है।

तिसारा ने कहा, ‘माहेला और संगा की भरपाई करने में श्रीलंका को पांच से छह साल लग जाएंगे। यहां तक कि संगा को भी शुरू में पांव जमाने में समय लगा था। इसलिए एक खिलाड़ी को अपने पांव जमाने में दो से तीन साल लग सकते हैं।’
मालिंगा के बाद श्रीलंका क्रिकेट की स्थिति को लेकर उनकी टिप्पणी अधिक चिंताजनक है। उन्होंने कहा, ‘हम लसिथ जैसा दूसरा खिलाड़ी कभी नहीं ढूंढ पाएंगे। यह संभव नहीं है। हमारे पास ऑफ स्पिनर और लेग स्पिनर भी है, लेकिन रंगना हेराथ जैसा बाएं हाथ का स्पिनर भी नहीं है।

हमारे पास उस जैसा कोई नहीं है।’ तिसारा से पूछा गया कि क्या किसी बल्लेबाज ने उनका ध्यान अपनी तरफ खींचा तो उन्होंने रोशन सिल्वा का नाम लिया। उन्होंने कहा, ‘यह मेरा विचार है लेकिन रोशन सिल्वा से उम्मीद है। वह श्रीलंका ए टीम की तरफ से खेल रहा है।’