पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम और रूमान रईस को लगी चोटों के बाद सलामी बल्लेबाज शारजील खान और तेज गेंदबाज मोहम्मद समी को आगामी एशिया कप और विश्व टी20 टूर्नामेंट के लिये टीम में शामिल किया है। यह घोषणा बीती रात (मंगलवार, 22 फरवरी) पीसीबी की प्रेस विज्ञप्ति के जरिये की गयी, जिसमें कहा गया कि ये बदलाव जरूरी थे क्योंकि दुबई में पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान बल्लेबाज आजम और तेज गेंदबाज रईस को चोट लग गयी है।

पीसीबी ने कहा कि बाबर और रईस दोनों टूर्नामेंट में अनुपलब्ध रहेंगे, दोनों युवाओं ने अभी पाकिस्तान के लिये टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। बोर्ड के मुताबिक आजम को अभ्यास सत्र के दौरान फ्रैक्चर हो गया, जिससे उन्हें तीन से चार हफ्ते के आराम की सलाह दी गयी। रईस को ग्रेड एक का हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन है और वह फिटनेस हासिल करने के लिये काम कर रहे हैं।

एशिया कप बुधवार (24 फरवरी) से और विश्व टी20 16 मार्च से शुरू होगा।

टीम इस प्रकार है:  शाहिद अफरीदी (कप्तान), मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, उमर अकमल, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शारजील खान, इमाद वसीम, अनवर अली, मोहम्मद इरफान, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद नवाज, खुर्रम मंजूर, मोहम्मद समी, इफ्तिखार अहमद (केवल एशिया कप), खालीद लतीफ (केवल विश्व टी20)