आईपीएल के नौवें मुकाबले में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार (16 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस की टीमें आमने-सामने हैं। सुरेश रैना के नेतृत्व में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
मुंबई बल्लेबाजी:
20वां ओवर:
पंड्या 20 और मिशेल मैक्लेगन 00 रन बनाकर नाबाद रहे।
20वें ओवर की समाप्ति पर मुंबई 8 विकेट खोकर 143 रन
14वां ओवर:
केविन पोलार्ड 07 और पार्थिव पटेल 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।
14वें ओवर की समाप्ति पर मुंबई 5 विकेट खोकर 78 रन
दसवां ओवर:
केविन पोलार्ड 07 और पार्थिव पटेल 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।
10वें ओवर की समाप्ति पर मुंबई तीन विकेट खोकर 59 रन
धवल कुलकर्णी कर रहे हैं गेंदबाजी
चौथा ओवर:
जॉस बटलर 00 और पार्थिव पटेल 09 रन बनाकर खेल रहे हैं।
चौथे ओवर की समाप्ति पर मुंबई दो विकेट खोकर 19 रन
जॉस बटलर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे
तीसरी गेंद पर हार्दिक पंड्या (6 गेंद पर 2 रन) पवेलियन लौटे,
धवल कुलकर्णी कर रहे हैं गेंदबाजी
तीसरा ओवर:
हार्दिक पंड्या 1 और पार्थिव पटेल 01 रन बनाकर खेल रहे हैं।
तीसरे ओवर की समाप्ति पर मुंबई एक विकेट खोकर 19 रन
प्रवीण कुमार कर रहे हैं गेंदबाजी
दूसरा ओवर:
हार्दिक पंड्या 1 और पार्थिव पटेल 01 रन बनाकर खेल रहे हैं।
दूसरे ओवर की समाप्ति पर मुंबई एक विकेट खोकर 9 रन
हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे
तीसरी गेंद पर मुंबई को पहला झटका, रोहित शर्मा (9 गेंद में 7 रन) पवेलियन लौटे
पहली गेंद पर रोहित शर्मा के बल्ले से शानदार चौका
धवल कुलकर्णी कर रहे हैं गेंदबाजी
पहला ओवर:
रोहित शर्मा 3 और और पार्थिव पटेल 00 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पहले ओवर की समाप्ति पर मुंबई बिना कोई विकेट खोए 3 रन
मुंबई की ओर रोहित शर्मा और पार्थिव पटेल बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे
प्रवीण कुमार कर रहे हैं गेंदबाजी