अगले साल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में केंद्र सरकार के नए नियम महत्वपूर्ण हो सकते हैं। बीजेपी को उम्मीद है कि इससे मतुआ वोटरों का समर्थन मिलेगा। नए नियमों के तहत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक उत्पीड़न के कारण भारत आए अल्पसंख्यक बिना वीजा के रह सकते हैं, यदि वे 31 दिसंबर 2024 तक भारत आ चुके हैं। टीएमसी ने इसे अल्पसंख्यकों को डराने की चाल बताया है।