Live Updates of Asia Cup 2016:
बांग्लादेश के मीरपुर स्थित शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले गए एशिया कप के पहले मैच में बुधवार को टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 45 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 166 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 7 विकेट गंवाकर 121 रन ही बना सकी। भारत की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट आशीष नेहरा ने लिए। टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए। उन्होंने 55 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली। हार्दिक पंड्या ने भी तेजी से रन बनाए। उन्होंने 18 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली। विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके और 12 गेंदों पर आठ रन बनाकर आउट हो गए। धोनी ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम इंडिया का स्कोर 165 तक पहुंचाया।
live score देखने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE UPDATES
भारत ने बांग्लादेश को 45 रनों से हराया। 7 विकेट गंवाकर 121 रन ही बना सका बांग्लादेश।
बुमराह की गेंद पर पड़ा छक्का
भारत जीत की ओर
17 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 7 विकेट पर 102 रन
बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा
बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा
महामुदुल्लाह ने जड़ा चौका,
16 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 5 विकेट पर 96 रन
15 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 5 विकेट पर 85 रन
बांग्लादेश का पांचवा विकेट गिरा, शब्बीर को पांड्या ने कैच कराया
14 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट पर 81 रन
13 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट पर 76 रन
बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा
12 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट पर 71 रन
बांग्लादेश ने जड़ा छक्का
11 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट पर 61 रन
बांग्लादेश को 55 गेंदों पर 106 रनों की जरूरत
शब्बीर ने हार्दिक पांड्य की गेंद पर जड़ा छक्का
10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट पर 51 रन
बांग्लादेश को तीसरा झटका, काएस आउट
अश्विन करा रहे हैं ओवर
9 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट पर 48 रन
हार्दिक पांड्या करा रहे हैं बॉल
8 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट पर 42 रन
अश्विन के हाथों में गेंद, पहली गेंद पर चौका
7 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट पर 36 रन
6 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट पर 31 रन
बुमराह के हाथों में है गेंद
5 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट पर 26 रन
एक चौका नेहरा की गेंद पर
4 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट पर 19 रन
बांगलादेश ने जड़ा चौका
15 रन पर दूसरा विकेट
बुमराह ने लिया बांग्लादेश का दूसरा विकेट
3 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 15 रन एक विकेट के नुकसान पर
नेहरा ने लिया पहला विकेट
2 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 9 रन बिना किसी नुकसान के
बुमराह करा रहे हैं ओवर
मो. मिथुन अली खेल रहे हैं।
दूसरे ओवर की पहली गेंद पर चौका
पहले ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 3 रन बिना किसी नुकसान के
आशीष नेहरा कर रहे हैं पहला ओर
बांग्लादेश ने बल्लेबाजी शुरू की
भारत का कुल स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 166 रन
आखिरी गेदं पर जड़ेजा ने जड़ा छक्का
धोनी- जड़ेजा क्रीज पर
पंड्या आउट, 17 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट
शर्मा आउट, 83 रन की पारी खेली
भारतीय पारी का आखिरी ओवर शुरू
19 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 157 रन
पंड्या 13 गेंदों पर 28 रन बना कर खेल रहे हैं, और 54 गेंदों पर 83 रन बनाकर खेल रहे हैं।
18 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 149 रन
पंड्या ने एक और चौका जड़ा
पंड्या ने जड़ा चौका
17 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 136 रन
पिछली 9 गेंदों पर 29 रन आए हैं
रोहित ने जड़ा छक्का
पंड्या ने जड़ा ओवर की पहली गेंद पर चौका
16 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 115 रन
शर्मा ने जड़ा एक और चौका
शर्मा ने जड़ा चौका
शर्मा ने जड़ा छक्का
भारत के सौ रन पूरे
हार्दिक पंड्या आए क्रीज पर खेलने
15 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 97 रन
युवराज सिंह 15 रन के स्कोर पर आउट
शर्मा ने मारा चौका
रोहित ने जड़ी हॉफ सेंचुरी
14 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 90 रन
दोनों बल्लेबाजों की पार्टनरशिप 35 गेंदों पर 46 रन
युवराज ने मारा चौका, 12 रन बनाकर खेल रहे हैं ।
13 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 81 रन
रोहित 44 (36) गेंदों के स्कोर पर खेल रहे हैं।
12 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 76 रन
11 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 66 रन
रोहित शर्मा की कैट टपकी
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 52 रन
रोहित और युवराज बल्लेबाजी कर रहे हैं। सिंगल रनों बनाने में अभी दोनों खिलाड़ी ध्यान दे रहे हैं।
9 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 47 रन
आठ ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 43 रन
युवराज खेलने आए क्रीज पर
रैना आउट
रोहित 15 (17) और रैना 13 (12) रन बना कर खेल रहे हैं।
माहमुदुल्लाह ओवर फेंक रहे हैं।
सात ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 39 रन
इस ओवर में अब तक सात रन जुटाए टीम इंडिया ने
छह ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 31 रन
रैना ने एक और चौका जड़़ा
रोहित 10 रन और रैना 5 रन के स्कोर पर खेल रहे हैं।
रैना ने जड़ा चौका
पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 23 रन
रैना आये हैं कोहली जगह बल्लेबाजी करने
8 रन बना कर कोहली आउट
चार ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 19 रन
भारत का मौजूदा रन रेट 4.96
कोहनी क्रीज पर हैं और गेंद रहमान करा रहा हैं।
तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 16 रन
–कोहली ने जड़ा चौका
दो ओवर के बाद भारत का स्कोर 9 रन पर एक विकेट
–शर्मा ने जड़ा पहला चौका
–कोहली आए क्रीज पर
–शिखर धवन आउट, चार रन पर भारत को पहला झटका
पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर दो रन बिना किसी नुकसान के
– रोहित शर्मा औऱ शिखर धवन ने भारत की पारी शुरू की
दोनों टीमें इस प्रकार हैं–
–बांग्लादेश- केयस, सौम्या सरकार, एस रहमान, माहमुदुल्लाह, एस एल हसन, एम रहीम, एम मोरटाजा, एम मिथुन, ए होसैन, मुस्तफिजुर रहमान, टी एहमद
–इंडिया- रोहित शर्मा, एस धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, एच पंड्या, एमएस धोनी, युवराज सिंह, आर जड़ेजा, आर अश्विन, आशीष नेहरा, जे बुमराह
-बांग्लादेश ने जीता टॉस, टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्योता
Looks like a green pitch! Can we expect some fireworks from the pacers? #BANvIND #AsiaCupT20 pic.twitter.com/a4HwnQSZZj
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) February 24, 2016
#TeamIndia Captain @msdhoni inspects the pitch ahead of the #IndvBan match #AsiaCup pic.twitter.com/Ccnbhf9gJy
— BCCI (@BCCI) February 24, 2016
Thousands of adoring fans line-up to see #TeamIndia arrive at the stadium #IndvBan #AsiaCuphttps://t.co/Qt691381Po
— BCCI (@BCCI) February 24, 2016
Will dew be a factor at #IndvBan? #TeamIndia practicing with wet cricket balls @coach_rsridhar #AsiaCuphttps://t.co/AKiaewHQv4
— BCCI (@BCCI) February 24, 2016
Good luck Team India for the Asia Cup👍I am sure you will have a great tournament and get the desired result👍😊 #AsiaCup @BCCI
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) February 24, 2016
Indian fans outside Mirpur Stadium (Bangladesh) ahead of India’s match
against Bangladesh #AsiaCupT20 pic.twitter.com/nf3RnsMn4v— ANI (@ANI_news) February 24, 2016
Will dew be a factor at #IndvBan? #TeamIndia practicing with wet cricket balls @coach_rsridhar #AsiaCuphttps://t.co/AKiaewHQv4
— BCCI (@BCCI) February 24, 2016