आगरा में एक पीसीएस अधिकारी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक महिला ने खुद को IAS बताया और पीसीएस अधिकारी से मंदिर में शादी कर ली। उसने शादी के नाम पर अधिकारी से पैसे लिए और फिर घर छोड़कर चली गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आगरा के बिक्री कर विभाग में तैनात पीसीएस अधिकारी नोबल कुमार ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह फेसबुक के जरिए आरोपी महिला कल्पना मिश्रा के संपर्क में आए। नोबल कुमार ने दावा किया कि कल्पना ने खुद को एक अनकवर्ड आईएएस अधिकारी बताया। जब अधिकारी ने कल्पना से पोस्टिंग और आईएएस बैच के बारे में पूछताछ की तो उसने पोस्टिंग की गोपनीयता का हवाला देते हुए जानकारी देने से इनकार कर दिया।

फेसबुक पर शादी के लिए किया प्रपोज

कुमार ने कहा कि महिला फेसबुक पर उससे चैट करती रही और बाद में उसने शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। इसके बाद कुमार ने शादी की खरीदारी करने के लिए महिला को करीब 71,000 रुपये भी दिए। इसके बाद दोनों ने उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के एक आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। शादी के कुछ दिनों बाद ही कल्पना ने नोबल कुमार का घर छोड़ दिया लेकिन उससे पैसे ऐंठना जारी रखा।

बाद में कुमार को पता चला कि कल्पना पहसे से शादीशुदा है। उसने पहले भी खुद को मजिस्ट्रेट और सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) हाथरस, उत्तर प्रदेश बताकर अन्य अधिकारियों को धोखा दिया है। मामला का संज्ञान लेते हुए आगरा पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत जदीशपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की है।