Who is Pulkit Arya: उत्तराखंड में रिजॉर्ट रिसेप्शनिस्ट की हत्या के आरोप में शुक्रवार को पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने तीन आरोपियों में गिरफ्तार किया है। पहले यह मामला केवल पीड़िता के लापता होने तक ही सीमित था। हालांकि, अब इस मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी की पहचान भाजपा नेता के बेटे पुलकित आर्य के रूप में हुई है। इस मामले में अन्य दो आरोपी अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इन तीनों आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों ने लड़की से विवाद के बाद उसे चिल्ला रोड के पास नहर में धकेल दिया था। इस घटना में न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम ने नहर से एक शव ढूंढा है, जिसकी शिनाख्त के लिए पीड़िता के परिजनों को बुलाया गया है।

कौन है पुलकित आर्य?

पुलिस के मुताबिक, उत्तराखंड में रिजॉर्ट रिसेप्शनिस्ट की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया पुलकित आर्य, वनंतरा रिजॉर्ट का मालिक है। पुलकित के पिता विनोद आर्य उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। वनंतरा रिजॉर्ट का मालिक पुलकित ही इस मामले में मुख्य आरोपी है। पुलकित पर आरोप है कि वह पीड़िता पर तरह-तरह के दबाव डाल रहा था और जब उसने मना कर दिया तो उसकी हत्या कर दी गई।

पुलकित आर्य का भाई है राज्य मंत्री

पुलकित आर्य की पृष्ठभूमि राजनीतिक परिवार से रही है। जहां पुलकित के पिता विनोद आर्य वर्तमान में वे भाजपा ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं। विनोद आर्य, यूपी के सह प्रभारी हैं और पूर्व राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। वहीं विनोद आर्य के दूसरे बेटे अंकित आर्य राज्य मंत्री हैं। वह वर्तमान में उत्तराखंड ओबीसी कल्याण आयोग के उपाध्यक्ष हैं।

पुलकित आर्य का विवादों से पुराना है कनेक्शन

बताया जाता है कि, पुलकित आर्य का विवादों से पुराना नाता रहा है। साल 2016 में पुलकित का नाम उत्तराखंड आयुष प्री मेडिकल टेस्‍ट के बाद एडमिशन विवाद में सामने आया था। जिसमें एक मुकदमा भी कायम हुआ था। उस पर आरोप था कि उसने धांधली के दम पर एडमिशन लिया था।

पीड़िता के गायब होने की दर्ज कराई थी शिकायत

उत्तराखंड पुलिस ने कहा कि रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने ही ‘गुमशुदा’ शिकायत दर्ज कराई थी। फिलहाल, वह 19 वर्षीय होटल रिसेप्शनिस्ट की हत्या का मुख्य आरोपी है। पुलिस ने बताया कि गुमशुदगी की शिकायत के आधार पर तीन दिन बाद 21 सितंबर को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने कहा कि रिजॉर्ट मालिक और अन्य दो आरोपी लड़की के लापता होने के दिन से ही फरार चल रहे थे।

उत्तराखंड पुलिस ने जोड़ी हत्या की धारा

उत्तराखंड हत्याकांड पर अधिकारियों ने कहा कि लड़की के लापता होने के मामले को हत्या के मामले में बदल दिया गया है। एसएसपी पौड़ी गढ़वाल ने कहा, ‘आरोपियों के खिलाफ हत्या और सबूत छिपाने, आईपीसी की धारा 302 और 201 की धाराएं लगाई गई हैं।’