Mumbai Crime News: पश्चिमी मुंबई में एक किशोरी पर हमला करने के आरोप में वाराणसी के 19 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि आरोपी राहुल सिंह ने 24 मई को कांदिवली (पश्चिम) के संजय नगर में गोसालिया रोड पर 17 वर्षीय लड़की को निशाना बनाया।

प्रेमिका का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया

रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने तब लड़की पर हमला कर दिया जब वह अपने एक दोस्त के साथ घूम रही थी। अधिकारी ने बताया कि राहुल ने कथित तौर पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया, सड़क किनारे पड़ी एक ईंट उठाकर उसके सिर पर पटक दी। उसने उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें – अंतिम सांसें लेते हुए प्रवीण मित्तल ने बताया क्यों जिंदगी से हार गया सात लोगों का परिवार, सुसाइड नोट पढ़कर पुलिस दंग

हमले में किशोरी को गंभीर चोटें आईं और उसे नागरिक संचालित शताब्दी अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि वाराणसी का रहने वाला सिंह मुंबई आया था, क्योंकि लड़की उसका फोन नहीं उठा रही थी।

यह भी पढ़ें – Ghaziabad News: कुख्यात को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस की टीम पर हमला, कांस्टेबल की मौत, दो पुलिसकर्मी घायल

उन्होंने बताया कि दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं। आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

पत्नी पर किया एसिड अटैक

गौरतलब है कि बीते दिनों ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद से सामने आया था। यहां शनिवार दोपहर शास्त्री नगर चौराहे पर अपनी पत्नी पर तेजाब फेंकने के आरोप में 42 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि महिला की उम्र करीब 40 साल है और हमले वह गंभीर रूप से जल गई है। फिलहाल उसका इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी करीब 12:20 बजे आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112 पर मिली। कवि नगर थाने की एक टीम को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। जांचकर्ताओं के मुताबिक, महिला सड़क किनारे टहल रही थी, तभी एक व्यक्ति साइकिल से उसके पास आया और उस पर तेजाब फेंक दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…