Kanpur Crime: उत्तर प्रदेश के कानपुर में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है। शहर के टोयोटा शोरूम से चोरों ने 59 लाख की चोरी की। जिसका पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को प्रतापगढ़ से गिरफ्तार करने के साथ ही 28 लाख कैश भी बरामद किया है। पकड़े गए शातिर चोरों ने बताया, ‘चोरी के बाद उन्होंने गांव में भोज और भंडारा कराया। इसके बाद गांव में ही बार बालाओं को बुलाकर डांस करवाया। मौज-मस्ती में काफी रुपए खर्च दिए। शनिवार को पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया।
डीसीपी ईस्ट शिवाजी शुक्ला ने बताया, ‘चार जून को महाराजपुर के सनी टोयटा रुमा में 59 लाख की चोरी हुई थी। सर्विलांस की मदद से कुंभारन का पुरवा थाना नवाबगंज प्रतापगढ़ निवासी 23 साल के रंजीत प्रजापति और श्यामू उर्फ राजेश मौर्या को गिरफ्तार कर लिया गया है।
शुक्ला ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि इससे पहले रंजीत गुड़गांव के एक कार शोरूम में छह लाख की चोरी कर चुका है। चोरी के बाद भागकर गांव पहुंचा था। गांव में उसने दोस्त श्यामू उर्फ राजेश को अपना पार्टनर बनाया और कानपुर के श्याम नगर के एक होटल में रुक गए। रूमा के टोयोटो कार शोरूम की रेकी के बाद देर रात पीछे की बाउंड्री से शोरूम में पहुंचे। वहां लॉकर से 59 लाख रुपए कैश चोरी करके प्रतापगढ़ भाग निकले थे।’
अभिषेक शुक्ला ने एक सप्ताह पूर्व ही महाराजपुर थाने का चार्ज संभाला था। शुक्ला ने एक सप्ताह के भीतर ही बड़ी चोरी का खुलासा किया है। क्योंकि इस चोरी के बाद DCP क्राइम से लेकर DCP ईस्ट, ACP चकेरी समेत अन्य ने जांच की, लेकिन मामला नहीं सुलझा तो इसको ब्लाइंड केस समझकर छोड़ दिया गया था।
डाटा फिल्टर टेक्निक से हुआ खुलासा
महाराजपुर थाना प्रभारी शुक्ला ने बताया, ‘डेटा फिल्टर टेक्निक से जांच की गई। जिसमें प्रतापगढ़ निवासी दोनों शातिर चोरों के मोबाइल नंबर सामने आए। दोनों की गोपनीय पड़ताल की गई तो सामने आया कि चोरी वाली तारीख के बाद से दोनों संदिग्ध नंबर वाले व्यक्तियों ने गांव में 30 बकरे कटवाकर बड़ा भोज करवाया था। साथ ही बार बालाओं बुलाकर डांस भी करवाया था। मकान बनवाने के लिए ईंट, गिट्टी मोरंग भी गिरवा दी। यह इनपुट मिलने के बाद हमारी टीम अलर्ट हो गई और जांच तेज कर दी।’
कानपुर में ठिकाना बनाना चाहते थे दोनों चोर
दोनों चोर कानपुर में अपना ठिकाना बनाना चाहते थे। इसी के लिए वो 30 जून को कानपुर के महाराजपुर क्षेत्र में ही प्लॉट खरीदने के लिए आए थे। लोकेशन मिलते ही महाराजपुर थाने की पुलिस ने प्रतापगढ़ के श्यामू उर्फ राजेश मौर्या और रंजीत प्रजापति को ड्योढ़ी घाट रोड पर शुक्रवार दोपहर 2.20 बजे द गणेश वर्ल्ड स्कूल के आगे प्लाटिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने रंजीत के पास से तमंचा-कारतूस बरामद किया है। दोनों के पास से 28.32 लाख रुपए बरामद कर लिया। इसके साथ ही बैंक की पड़ताल में 12 लाख की एफडी के दस्तावेज और दो लाख खाते में जमा करने की जानकारी मिली है।
रंजीत पहले भी गुड़गांव में चोरी की घटना को दे चुका अंजाम
चोर रंजीत प्लेटिना मोटोकॉप कंपनी का मोटर मैकेनिक है। यह पहले में गुड़गांव में चोरी के मामले में जेल की हवा काट चुका है। जेल से छूटकर गांव आया था। श्यामू उर्फ राजेश मौर्या के गांव का रहने वाला भी है। इन दोनों चोरों ने गांव से ही घटना करने की प्लानिंग रची थी। एक जून को गांव से श्यामनगर चकेरी कानपुर आकर रुके थे। इसके बाद दोनों ने कानपुर प्रयागराज राष्ट्रीय मार्ग के किनारे बड़े-बड़े शोरूमों की रेकी की गई थी। वहीं से सनी टोयटा शोरूम में चोरी की प्लानिंग रची गई थी।
पुलिस की अब तक की पूछताछ में दोनों शातिर चोरों ने 30 अप्रैल, 2023 को पनकी में चोरी की घटना की बात कबूल की है। उसके बाद 4 जून 2023 को दोनों ने सनी टोयटो में 59 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
