Gorakhpur Teen Murder: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सोमवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रहे एक 19 वर्षीय छात्र की कथित तौर पर पशु तस्करों ने गोली मारकर हत्या कर दी। नेटवर्क18 की रिपोर्ट के अनुसार दीपक गुप्ता नाम के इस छात्र को कथित तौर पर मुंह में गोली मारी गई थी। हत्यारों ने अपनी गाड़ी से उसका सिर कुचल दिया और फिर उसके शव को उसके घर से चार किलोमीटर दूर फेंक दिया।

दीपक को पशु तस्करों ने अपनी गाड़ी में बैठाया

इस घटना के बाद गांव में बवाल मच गया। यह घटना सोमवार दोपहर को हुई जब पशु तस्करों का एक ग्रुप तीन अलग-अलग गाड़ियों में सवार होकर एक गांव से मवेशी चुराने आया था। ग्रामीणों के शोर मचाने पर दीपक अकेले ही तस्करों का पीछा करने निकल पड़ा। हालांकि, अपराधी उसे पकड़ने में कामयाब रहे, उसे जबरन अपनी डीसीएम गाड़ी में बिठा लिया और एक घंटे तक घुमाते रहे।

BMW Car Accident Delhi: पुलिस ने गगनप्रीत को किया गिरफ्तार, पीड़ित को दूर अस्पताल ले जाने की वजह का हुआ खुलासा

रिपोर्ट के मुताबिक गाड़ी में घुमाने के बाद उन्होंने उसकी निर्मम हत्या कर दी और शव को फेंक दिया। छात्र की निर्मम हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध में गोरखपुर-पिपराइच मार्ग जाम कर दिया, जो बाद में हिंसक हो गया। कथित तौर पर, ग्रामीणों ने एक तस्कर का पीछा करके उसे पकड़ लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई की।

इस हिंसा में दो पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए, जो भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे थे। घायलों में SP नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच थाना प्रभारी पुरुषोत्तम आनन्द सिंह शामिल हैं। ग्रामीण छात्र की हत्या के लिए जिम्मेदार सभी लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

नेहा ने मेरठ की मुस्कान को भी छोड़ा पीछे, प्रेमी संग मिलकर खेला खूनी खेल, पूरा सच जानकर रह जाएंगे सन्न

स्थिति को संभालने और शोकाकुल परिवार व आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने के लिए चार अलग-अलग थानों की पुलिस और प्रांतीय सशस्त्र बल (PAC) को घटनास्थल पर तैनात किया गया। पुलिस ने हत्या और उसके बाद हुई भीड़ हिंसा, दोनों की जांच शुरू कर दी है। इस बीच पुलिस का कहना है कि छात्र की मौत गोली लगने की वजह से नहीं बल्कि सिर में चोट लगने की वजह से हुई है।

इधर, राज्य के मुख्ममंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले में संज्ञान लिया है और दोषियों के खिलाफ सख्त और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री का निर्देश मिलते ही डीए, एसएसपी, डीआईजी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। आला अधिकारी पीड़ित परिवार से बातचीत कर उन्हें समझाने में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होगी।