Film producer arrested by UP STF: उत्तर प्रदेश एसटीएफ की मेरठ फील्ड यूनिट ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। मेरठ एसटीएफ विंग ने अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) में साल 2006 में छेड़छाड़ के एक मामले में मोस्ट वांटेड आरोपी रत्नेश भूटानी उर्फ गोल्डी (Most Wanted Ratnesh Bhutani) को आगरा से गिरफ्तार किया है। आरोपी भूटानी को एफबीआई (FBI) ने भगोड़ा और वांटेड घोषित कर रखा था।
मोस्ट वांटेड भूटानी 2009 में बना चुका है फिल्म
जानकारी के मुताबिक, मोस्ट वांटेड भूटानी मूल रूप से मोदीनगर का रहने वाला है, हालांकि बाद में उसका परिवार मेरठ चला गया था; जहां वह एक होटल चलाता है। साल 1996 में अमेरिका गए भूटानी ने एक अमरीकी महिला के साथ शादी कर ली थी, जिसके बाद उसे वहां की नागरिकता मिल गई थी। हालांकि, नाबालिग से यौन उत्पीड़न (Child Sexual Abuse) के आरोपों के बाद वह साल 2007 में भारत भाग आया था। फिर उसने मुंबई में एक प्रोडक्शन कंपनी खोली थी। यही नहीं अमेरिका में FBI के वांटेड भूटानी ने अपने भाई को कास्ट कर एक फिल्म भी बनाई थी, जो कि 2009 में रिलीज हुई थी। सभी के सामने रत्नेश भूटानी खुद को एक फिल्म प्रोड्यूसर (Film Producer) के तौर पर पेश करता था।
FBI ने किया था विदेश मंत्रालय से संपर्क
पिछले महीने ही भूटानी के संबंध में एफबीआई ने भारतीय विदेश मंत्रालय को एक डिपोर्ट नोटिस जारी किया था और आरोपी के बारे में जानकारी साझा की थी, जिसके बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने यूपी एसटीएफ को उसका पता लगाने का निर्देश दिया था। चूंकि भूटानी का परिवार मेरठ में रहता है, इसलिए यूपी एसटीएफ (STF) की मेरठ फील्ड यूनिट को भूटानी को पकड़ने का काम सौंपा गया था।
UP STF की मेरठ यूनिट ने आगरा से दबोचा
यूपी एसटीएफ (UP STF) की मेरठ फील्ड यूनिट के अतिरिक्त एसपी और सर्कल अधिकारी बृजेश सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि “अमेरिका में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ और अत्याचार के मामले में आरोपी भूटानी लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। हालांकि, हमने उसे आगरा (Agra) में ढूंढ लिया और हमारी यूनिट ने उसे गिरफ्तार कर लिया। टीम भूटानी को शनिवार तड़के उसे दिल्ली ले गई, जहां उसे पटियाला अदालत की डिपोर्ट कोर्ट में पेश किया गया। भूटानी को साल 2020 में एक बार पुलिस ने रंगदारी के मामले में अरेस्ट भी किया था लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया था।
कैलिफोर्निया में मोस्ट वांटेड है भूटानी
कैलिफोर्निया (California) के टस्टिन पुलिस विभाग (Tustin police) की वेबसाइट में मोस्ट वांटेड में भूटानी के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध है। टस्टिन पुलिस की वेबसाइट के मुताबिक, “रत्नेश भूटानी साल 2006 में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के मामले में वांछित है। उस पर एक नाबालिग के साथ कुकर्म (Sodomy) करने और प्राइवेट पार्ट में नुकीली चीज डालने का आरोप है।”