Noida Crime News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति के खिलाफ सिर्फ इसलिए FIR दर्ज कराई है, क्योंकि वह गंजा है। शादी के समय उसने अपनी पत्नी से अपना गंजापन छिपाया था। महिला ने अपने ससुराल वालों पर झूठ बोलकर शादी करवाने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि शादी के समय ससुराल वालों ने अपने बेटे के बारे में जो कुछ भी कहा था, वह बाद में झूठ निकला।
धमकी देकर पैसे ऐंठता रहा पति
उन्होंने कहा था कि उनका बेटा B.Com ग्रेजुएट है, जबकि वह सिर्फ 12वीं पास था। उन्होंने दावा किया था कि उसकी सैलरी 18 लाख है, जबकि वह कोई काम नहीं करता। सच सामने आने के बाद उसके पति और ससुराल वालों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। उस पर दबाव बनाने के लिए पति ने उसके मोबाइल से प्राइवेट तस्वीरें ले लीं।
वह इन तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐंठता रहा। बाद में उन्होंने उसके 15 लाख रुपये के गहने छीन लिए और उसे घर से निकाल दिया। पत्नी ने 4 जनवरी को अपने पति समेत 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह मामला बिसरख पुलिस स्टेशन इलाके का है।
पत्नी गौर सिटी सोसाइटी में रहती है। पत्नी ने बताया – मैं एक फार्मासिस्ट हूं। मेरी शादी 16 जनवरी 2024 को दिल्ली के राणा प्रताप बाग के संयम जैन से हुई थी। यह रिश्ता परिवार की सहमति से तय हुआ था। बातचीत और मुलाकातों के दौरान संयम आत्मविश्वासी लग रहा था। शादी सभी रीति-रिवाजों के साथ पूरी हुई। बारात आई, फेरे हुए, और विदाई के बाद मैं ससुराल पहुंची। तब तक सब कुछ सामान्य लग रहा था।
पत्नी ने बताया – शादी के दौरान भी पति ने विग पहन रखी थी, लेकिन उसने यह बात मुझसे छिपाकर रखी। शादी की रात मुझे अपने पति की सच्चाई पता चली। मैंने अपने पति से पूछा कि उसने शादी से पहले मुझे यह क्यों नहीं बताया। इस पर पति मुझसे झगड़ा करने लगा। उसका व्यवहार पूरी तरह बदल गया। वह मुझ पर हाथ उठाने को तैयार हो गया।
पत्नी ने बताया – जब मैंने इस बारे में ससुराल वालों से बात की, तो उन्होंने पति संयम का साथ दिया। उन्होंने मुझसे कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। वह विग पहनता है क्योंकि उसके बाल झड़ रहे हैं। इसके बाद, उन्होंने यह कहकर मुझे चुप कराना शुरू कर दिया कि शादी तो हो चुकी है। मुझे किसी भी हालत में यह रिश्ता निभाना होगा। जब मैंने विरोध किया, तो मुझे ताने, बेइज्जती और धमकियां मिलने लगीं।
पत्नी ने बताया – 10 जनवरी 2025 को मैं अपने पति के साथ 8 दिन के टूर पर थाईलैंड गई थी। वहां, मेरे पति ने मुझ पर भारत में गांजा स्मगल करने का दबाव डाला। जब मैंने मना किया, तो उसने मेरे मोबाइल से प्राइवेट तस्वीरें ले लीं। हर महीने अकाउंट में 10 हजार रुपये जमा करने के लिए मुझे ब्लैकमेल किया। जब मैंने मना किया, तो उसने पिस्तौल दिखाकर मुझे जान से मारने की धमकी दी।
पति समेत 5 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज
पत्नी ने बताया – भारत लौटने के बाद, मुझे घर में अकेला कर दिया गया। छोटी-छोटी बातों पर बेइज्जती की जाने लगी। कुछ दिन पहले, मेरे ससुराल वालों ने मुझसे करीब 15 लाख रुपये के गहने छीन लिए। जब मैंने विरोध किया, तो मुझे पीटा गया। फिर मुझे घर से बाहर निकाल दिया गया।
घर से निकाले जाने के बाद, पत्नी बिसरख पुलिस स्टेशन पहुंची। वहां, उसने अपने पति, सास और ससुर समेत 5 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उसने मारपीट, दहेज उत्पीड़न, धमकी, धोखाधड़ी और जबरन वसूली का आरोप लगाया।
