Triple Murder in Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में ट्रिपल मर्डर की घटना सामने आई है। सालों से चली आ रही दुश्मनी के कारण एक ही परिवार के तीन पीढ़ी की हत्या कर दी गई। जिले के काजुलुरु मंडल में गुरुवार को दिवाली की सेलिब्रेशन के दौरान दो गुटों के बीच झड़प हो गई।
झड़प ने देखते ही देखते खूनी रंग ले लिया और उसमें एक शख्स, उसके बेटे और पोते की हत्या कर दी गई। मृतकों के शव काजुलुरू गांव में खून से लथपथ बरामद किए गए। उनके सिर कुचले हुए थे और उनके हाथों में दरांती (धारदार हथियार) थी।
मृतकों के खून से लथपथ बरामद किए गए
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि ये हमला पुरानी रंजिश और मृतकों की ओर से आरोपी परिवारों के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणियों के कारण हुई है।
मृतकों की पहचान बथुला रमेश, बथुला चिन्नी (पुत्र) और बथुला राजू (पोता) के रूप में हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रामकृष्ण राव ने कहा, “हम सभी एंगल से घटना की जांच कर रहे हैं और प्रिलिमिनरी जांच में ये बात सामने आई है कि दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से दुश्मनी चली आ रही थी। हम जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे।”
घटना के बाद गांव के लोग सहम गए
इधर, घटना के बाद गांव के लोग सहम गए। उन्होंने खुद को घर में बंद कर लिया। जबकि घटना से आक्रोशित कुछ लोग हंगामा करने लगे। विधि-व्यवस्था बनी रही इस कारण पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी दिवाली की रात डबल मर्डर की घटना सामने आई है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में दिवाली की सेलिब्रेशन के दौरान दो हथियारबंद लोगों ने चाचा-भतीजा की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना में 10 वर्षीय बच्चा घायल हो गया है।
दिल्ली में चाचा-भतीजा की एक साथ हत्या
आकाश शर्मा (40) अपने भतीजे ऋषभ शर्मा और बेटे कृष शर्मा दिवाली मना रहे थे। इसी दौरान रात के करीब 8 बजे उन पर हमला किया गया। मृतक के परिवार और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर स्कूटर पर आए और आकाश के पैर छुए। फिर उस पर और अन्य लोगों पर गोलियां चला दीं।
घटना के बाद तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां आकाश और ऋषभ को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि कृष का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया, “रात करीब साढ़े आठ बजे पीसीआर कॉल मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर भेजी गई। टीम को घटनास्थल पर खून के धब्बे मिले।”