Sushant Singh Rajput Funeral: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी आत्महत्या की वजहों को लेकर जांच चल रही है। इस बीच करण जौहर, संजय लीला भंसाली, सलमान खान और एक्ता कपूर के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में केस दर्ज कराया गया है। सुशांत सिंह के आत्महत्या से जुड़े मामले में इन सभी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। वकील सुधीर कुमार ओझा ने यह केस दर्ज कराया है। कुल 8 लोगों पर केस दर्ज किया गया है।
इस बीच कहा जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने मुंबई पुलिस को बताया है कि उनके बेटे ने उनसे कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे टेंशन की वजह से वो काफी ‘LOW’ महूसस कर रहे हैं। अब तक सुशांत को जानने वाले यह बात कह रहे थे कि बॉलीवुड में किसी टेंशन की वजह से सुशांत परेशान थे। अब पहली बार उनके पिता ने खुद माना है कि सुशांत फिल्म इंडस्ट्री के दवाब को लेकर परेशान थे।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस जल्दी ही इस मामले में बॉलीवुड की कुछ बड़ी हस्तियों से पूछताछ कर सकती है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के आदेश पर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के लिए एक विशेष टीम बना गई है।
मौत की वजहों को जानने के लिए सुशांत ने आज तक जितने भी लोगों के साथ काम किया, उनके नामों की सूची बनाई गई है। कहा जा रहा है कि सुशांत के अब तक के कॉन्ट्रैक्ट और डील के बारे में भी पुलिस जानकारी ले रही है। वहीं सुशांत के परिवार, दोस्त, मैनेजर और उनके लिए काम करने वालों से जानकारी लेकर पुलिस उन लोगों तक पहुंचने की कोशिश में है, जिनकी सुशांत से प्रोफेशनल अनबन थी, जैसा कि कहा जा रहा है।
Sushant Singh Rajput: मुंबई पुलिस की विशेष टीम कर रही मौत की जांच, पढ़ें हर अपडेट
वहीं शेखर कपूर के ट्वीट पर कई फैंस ने कहा कि उन्हें बोलना चाहिए। एक फैन ने लिखा, सर, दुनिया बुरे लोगों की वजह से बुरी नहीं है... बल्कि अच्छे लोगों के चुप रहने की वजह से है... फॉलोअर ने शेखर से रिक्वेस्ट की है कि जो भी सुशांत की मौत के लिए जिम्मेदार हो उसके बारे में बताएं। उन्हें शांति से न रहने दें।
नीरज बबलू ने कहा है कि समय आने पर उन लोगों के नाम भी लेंगे जिन्हें सुशांत सिंह राजपूत से और उनके सफल करियर से समस्या थी। साथ ही उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हमने राज्य सरकार से जांच की मांग की है जिसे राज्य सरकार ने मान लिया है। पुलिस भी अपना काम कर रही है।
शेखर कपूर ने ट्वीट किया था, 'मुझे पता है, तुम जिस दर्द से गुजर रहे थे। मुझे उन लोगों की कहानी पता है जिन्होंने तुम्हें इतना निराश किया कि तुम मेरे कंधे पर रोए। काश मैं इन 6 महीनों में तुम्हारे आसपास होता। काश तुमने मुझसे बात की होती। तुम्हारे साथ जो हुआ, ये उनका करम है तुम्हारा नहीं।
मुजफ्फरपुर में दर्ज मुकदमें में सलमान खान, करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, शाजिद नाडियावाला, संजय लीला भंसाली, एकता कपूर, दिनेश विजया और टी-सीरीज के भूषण कुमार को आरोपी बनाया गया है। मुकदमे में आरोप लगाए गए हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में सुशांत सिंह राजपूत अभी नंबर एक पर चल रहे थे। उन्हें नीचा दिखाने के लिए आरोपित साजिश रच रहे थे। इन फिल्म निर्माता-निर्देशकों ने सुशांत का बहिष्कार कर रखा था। उनकी फिल्मों को रिलीज नहीं होने दे रहे थे। आरोपित नहीं चाह रहे थे कि बिहार का उभरता यह कलाकार उनको पीछे छोड़कर आगे निकल जाए। इस वजह से ऐसी स्थिति पैदा की गई कि सुशांत सिंह को आत्मघाती कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
कहा जा रहा है कि सुशांत सिंह रूमर्ड गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के साथ जल्द ही एक फिल्म करने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और रिया चक्रवर्ती की इस फिल्म को रूमी जाफरी बनाने जा रहे थे और इसकी स्क्रिप्ट भी तैयार हो चुकी थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूमी जाफरी ने कहा है कि 'सुशांत पिछले छह महीने से डिप्रेशन से लड़ रहे थे, उन्होंने मुझसे कहा था कि वह फिल्मों में काम नहीं करना चाहते हैं..वह एक्टिंग छोड़ना चाहते हैं। हालांकि उन्होंन इसकी कोई वजह नहीं बताई। वह अक्सर कहते थे कि वह खेती करना चाहते हैं। वे कहते थे 'मैं देश भर में एक लाख पेड़ लगाना चाहता हूं और वैज्ञानिकों की तरह नए आविष्कार करना चाहता हूं। वह कुछ आविष्कार करना चाहते थे, वैज्ञानिकों की तरह।'
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लेकर एक खबर यह भी आ रही है कि वह अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के साथ जल्द ही एक फिल्म करने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और रिया चक्रवर्ती की इस फिल्म को रूमी जाफरी बनाने जा रहे थे और इसकी स्क्रिप्ट भी तैयार हो चुकी थी। कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू होने वाली थी।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी टीम ने एक वेबसाइट सेल्फम्यूजिंग डॉट कॉम (selfmusing.com) लॉन्च किया है। इस वेबसाइट को सुशांत सिंह की याद में बनाया गया है। सुशांत की टीम ने खुलासा किया कि सेल्फ म्यूजिंग उनका सपना था। उनके आधिकारिक फेसबुक पेज से वेबसाइट का लिंक शेयर करते हुए टीम ने लिखा कि वे एक ऐसा स्पेस बनाना चाहते थे, जहां उनकी ऑडियंस उनके मन में रहे। वह अपने फैंस को 'गॉडफादर' कहते थे।
यशराज पर सोशल मीडिया में यह भी आरोप लगाए जा रहे हैं कि पहले बेफिक्रे के लिए सुशांत से बात की गई थी लेकिन बाद में ये फिल्म रणवीर सिंह को दे दी गई। आरोप है कि वे कुछ खास लोगों के साथ फिल्में करते हैं। यशराज बैनर ने छोटी फिल्मों में नए कलाकारों को मौका दिया है लेकिन नए कलाकारों के साथ यशराज कई फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट कराने के बाद उन्हें काम देता है। इस सामान्य समझ के लिए जबरन बंधुआ मजदूरी कराना भी कहा जा सकता है।
अफवाहों की मानें सुशांत को कई प्रोडक्शन हाउस ने काम देना बंद कर दिया था- जैसे कि धर्मा, यशराज फिल्म्स, सलमान खान फिल्म्स आदि। इंडस्ट्री में उनके विरोध में एक खेमा बन गया था।
कहा जा रहा है कि यशराज फिल्म्स के साथ सुशांत ने तीन फिल्मों की एक डील साईन की थी। जिसके साथ उन्होंने डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी और शुद्ध देसी रोमांस की। इस बीच संजय लीला भंसाली को राम लीला के लिए सुशांत सिंह राजपूत चाहिए थे। उन्होंने आदित्य चोपड़ा से इस बारे में बात की। लेकिन आदित्य चोपड़ा ने अनुमति नहीं दी। जबकि डील में होते हुए ही रणवीर सिंह ने वह फिल्म कर ली।
सुशांत ने धर्मा प्रोडक्शन्स के लिए 'ड्राइव' नाम की फिल्म की थी। कहा जाता है कि इस फिल्म के लिए सुशांत ने कई अच्छे प्रोजेक्ट छोड़ दिए लेकिन 'ड्राईव' पर काम टलता रहा। आखिरकार फिल्म किसी तरह बनी और करण जौहर ने सुशांत को बिना बताए, फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दी। इस वजह से दोनों के बीच अनबन हुई थी, जिसके बाद करण जौहर ने आखिरकार सुशांत के फोन उठाने बंद कर दिए।
अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी अपना एक वीडियो जारी कर फिल्म इंडस्ट्री पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या नहीं मर्डर था। उनके अलावा रणवीर शौरी, अभिनव सिहं कश्यप सहित अन्य सितारों ने भी भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया है।
वकील सुधीर ओझा ने जिल लोगों के खिलाफ शिकायत की है उनमें आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, संजय लीला भंसाली, एकता कपूर, दिनेश विजया, भूषण कुमार, करण जौहर शामिल हैं। ओझा ने मीडिया से बात करते हुए खुद इसकी पुष्टि की है और कहा है कि उन्होंने 8 लोगों के खिलाफ मुजफ्फरपुर में मामला दर्ज करवाया है।
बीते कुछ सालों में सुनी-सुनाई बातों के अनुसार, सुशांत को कई बड़े बैनर की फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया था, जिसमें संजय भंसाली की ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ और आदित्य चोपड़ा की ‘बेफिक्रे’ शामिल हैं। संयोग से दोनों फिल्मों में सुशांत को हटा कर रणवीर सिंह को लिया गया, जो कथित तौर पर सेल्फमेड स्टार हैं, लेकिन अनिल कपूर के घराने से ताल्लुक रखते हैं। बता दें कि सुशांत और उनकी प्रतिभा दोनों असाधारण थे। वह इंजीनियरिंग में बेहतर करियर बनाने के लिए बिहार से आए थे, फिर बॉलीवुड के सितारों की सूची में तेजी से प्रवेश करने से पहले उन्होंने बैकअप डांसर और टीवी पर आने के लिए संघर्ष किया।
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट के एक कमरे में कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दी थी. उनकी मौत को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। सुशांत के परिवार जनों और जानने वालों का कहना है कि वो खुदकुशी नहीं कर सकते हैं, उनकी हत्या की गई है. उनकी मौत की सीबीआई जांच की भी मांग की जा रही है।
बड़े सितारों के खिलाफ केस दर्ज कराने वाले वकील सुधीर कुमार ओझा ने अपनी शिकायत में कहा है कि 'सुशांत सिंह राजपूत को उनकी 7 फिल्मों से हटा दिया गया और उनकी कुछ फिल्में रिलीज नहीं हो सकी थीं। इसी वजह से ऐसे हालात बने कि उन्होंने यह बड़ा कदम उठा लिया।'
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी आत्महत्या की वजहों को लेकर जांच चल रही है। इस बीच करण जौहर, संजय लीला भंसाली, सलमान खान और एक्ता कपूर के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में केस दर्ज कराया गया है। सुशांत सिंह के आत्महत्या से जुड़े मामले में इन सभी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। वकील सुधीर कुमार ओझा ने यह केस दर्ज कराया है। कुल 8 लोगों पर केस दर्ज किया गया है।
मुजफ्फरपुर की एक अदालत में सलमान खान, करण जौहर समेत 8 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज करने वाले वकील सुधीर कुमार ओझा ने अपनी शिकायत में कहा है कि 'सुशांत सिंह राजपूत को उनकी 7 फिल्मों से हटा दिया गया और उनकी कुछ फिल्में रिलीज नहीं हो सकी थीं। इसी वजह से ऐसे हालात बने कि उन्होंने यह बड़ा कदम उठा लिया।'
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर सुनने के बाद गांव के उनके बचपन के कई दोस्त भी उनके घर पहुंचे हुए थे। परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे बचपन के मित्र ललित कुमार, संतोष कुमार, सोनू कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सुशांत को वह सभी लोग 'बौआ' या फिर 'गुलशन' के नाम से पुकारते थे। मित्रों ने बताया की वह जब कभी भी गांव आता था तो सभी लोगों से मिलने का काम अवश्य करता था। साथ ही वह चर्चित वरुणेश्वर स्थान मंदिर जाने के अलावे गांव के विषहरी मंदिर में पूजा अर्चना करने जाता था।
सुशांत सिंह राजपूत ने पांच दिन पहले मलडीहा में अपने परिवार के लोगों से फोन पर बातचीत की थी। चचेरे भाई पन्ना सिंह के अनुसार, फोन पर सुशांत ने कहा था कि इस बार घर आने के बाद सभी लोगों को बद्रीनाथ लेकर जाऊंगा। खासतौर से उन्होंने अपनी बड़ी मां के लिए यह बात कही थी।
सुशांत सिंह राजपूत के बहनोई व सीनीयर आईपीएस अफसर ओपी सिंह ने कहा है कि उन्हें इस अपराध में कुछ गड़बड़ी का संदेह है। वह घटना की गहन जांच की मांग कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले सुशांत सिंह के मामा ने पटना में कहा था कि उसने आत्महत्या नहीं की है यह मर्डर है और पुलिस को इसकी जांच करना चाहिएष बता दें कि आईपीएस अफसर ओपी सिंह हरियाणा में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हैं और हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय में स्पेशल ऑफिसर के रूप में तैनात हैं।
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के मुताबिक, सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में फांसी लगाकर आत्महत्या की बात है। उन्होंने मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा कि प्रोफेशनल रायवलरी के चलते सुशांत के डिप्रेशन में होने की बात सामने आई है। देशमुख के मुताबिक, मुंबई पुलिस इस ऐंगल पर भी जांच करेगी। सुशांत के यह कदम उठाने के बाद सोशल मीडिया पर एक बड़ी संख्या ऐसे यूजर्स की है जो बॉलिवुड में गुटबाजी को इसके पीछे बता रहे हैं।
मुंबई पुलिस से सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने कहा है कि जब उनकी बेटे से बातचीत हुई थी तब वो 'LOW' महसूस कर रहा था। बेटे के तनाव को देखते हुए जब उन्होंने उनसे यह कहा कि मैं तुम्हारे साथ रहने आ जाता हूं। इसपर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने पिता से कहा था कि 'आप चिंता ना करें मैं सबकुछ ठीक कर लूंगा।'
सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने मुंबई पुलिस को बताया है कि उनके बेटे ने उनसे कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे टेंशन की वजह से वो काफी 'LOW' महूसस कर रहे हैं। अब तक सुशांत को जानने वाले यह बात कह रहे थे कि बॉलीवुड में किसी टेंशन की वजह से सुशांत परेशान थे। अब पहली बार उनके पिता ने खुद माना है कि सुशांत फिल्म इंडस्ट्री के दवाब को लेकर परेशान थे।
अभिनेता सुशांत सिहं की मौत पर कई लोगों ने सवाल उठाए हैं। उन्हें जानने वालों का कहना है कि सुशांत सिंह ने ऐसा कदम क्यों उठाया? इसकी जांच होनी चाहिए। इस बीच निर्देशक शेखर कपूर के उस बयान की काफी चर्चा हो रही है जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि कई महीनों पहले सुशांत सिंह राजपूत उनके साथ फिल्म 'पानी' करने वाले थे। फिल्म के लिए सुशांत ने तैयारियां भी शुरू कर दी थीं। हालांकि किसी वजह से फिल्म नहीं बन पाई। शेखर कपूर ने ट्वीट कर बताया कि उन्हें पता है किन लोगों की वजह से सुशांत इतने परेशान थे। निर्देशक के इस ट्वीट के बाद कई प्रशंसकों ने उनसे उनके नाम पूछे।
शेखर कपूर ने अपने प्रशंसकों के सवालों का जवाब देते हुए दोबारा ट्वीट किया कि 'कुछ लोगों का नाम लेने का कोई फायदा नहीं है। वो खुद एक उत्पाद की तरह हैं और 'सिस्टम' के शिकार हैं। अगर आप वाकई परवाह करते हैं, अगर आप वाकई गुस्से में हैं तो उस सिस्टम को सही करने की कोशिश करें। कोई अकेला नहीं बल्कि यहां सभी को जुटना होगा।'
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अब इस मामले की जांच तेज करने की तैयारी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस जल्दी ही इस मामले में बॉलीवुड की कुछ बड़ी हस्तियों से पूछताछ कर सकती है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के आदेश पर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के लिए एक विशेष टीम बना गई है।
अभिनेत्री रवीना टंडन ने कुछ कहानी साझा की कैसे वर्षों पहले झूठी कहानियां रची गईं। कैसे लोगों का करियर बर्बाद कर दिया जाता है। अभिनेता अमोल पाराशर ने कहा कि राजपूत की मौत ने उनके जैसे युवा अभिनेताओं को हिलाकर रख दिया है, जिन्होंने परिवार से दूर रहकर बॉलीवुड में नाम कमाने के लिए काफी संघर्ष किया है।
अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने सुंशात राजपूत की मृत्यु को फिल्म उद्योग के लिए एक "वेक-अप कॉल" बताया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि हमारा उद्योग जो खुद को एक परिवार कहता है, जिसे कुछ गंभीर आत्मनिरीक्षण करना चाहिए, हमें बेहतर के लिए बदलाव की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को पावर प्ले बंद करना चाहिए और अहंकार भरे रवैये को खत्म करने की आवश्यकता है और उन्हें योग्य प्रतिभाओं को स्वीकार करना चाहिए, उनका सम्मान करना चाहिए।’’
पटना में जन्मे सुशांत ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, फिर कोर्स बीच में ही छोड़कर एक डांस ग्रुप में शामिल हो गए और एक बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम शुरू करने के बाद टेलीविजन में प्रवेश पाया और फिर टेलीविजन से प्रसिद्धि पाने के बाद आखिरकार उन्होंने सात साल पहले आई फिल्म ‘‘काई पो चे’’ के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘‘राब्ता’’ की सह-कलाकार और दोस्त कृति सैनन ने मंगलवार को कहा कि उनके असामयिक निधन ने उन्हें पूरी तरह से तोड़ दिया है। कहा कि मेरे दिल का एक हिस्सा आपके साथ चला गया।
फ्रांस में स्थित अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष विश्वविद्यालय (आईएसयू) ने अभिनेता सुशांत ंिसह राजपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि अभिनेता की मौत की खबर ‘‘बेहद दुखद’’ है।
सुशांत सिंह को याद करते हुए उनकी फिल्म राबता की को-एक्ट्रेस रहीं कृति सेनन ने लिखा- सुश...मुझे पता था कि आपका शानदार दिमाग आपका सबसे अच्छा दोस्त और सबसे बड़ा दुश्मन था। लेकिन ये जानकर मैं पूरी तरह से टूट चुकी हूं कि तुम्हारी जिंदगी में एक ऐसा पल आया जहां तुम्हें जिंदा रहने के बजाय मरना आसान लगा। काश तुम्हारे आसपास लोग होते, जिनके साथ तुम अपने उन पलों को शेयर कर पाते।
मंगलवार को पटना के सड़कों पर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस आक्रोश मार्च किए। उन्होंने सुशांत सिंह के मौत की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि हमारी मांग है कि इसकी निष्पक्ष जांच कराई जाए। हम सभी युवाओं की सरकार से मांग है कि एक कमिटी बनाई जाए, जिसमे अभिनेता और अभिनेत्री की कास्टिंग काउच एवं अन्य परेशानियों की समस्या की निदान किया जा सके। साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में दाऊद इब्राहिम एवं अन्य माफिया का रुपया निवेश की जांच की जा सके।
सुशांत की मौत के बाद मंगलवार को मुंबई पुलिस की एक टीम उनके घर पर पहुंची और उसने वहां से सुशांत के कुछ कागजात और लैपटॉप जांच के लिए जब्त किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस जब सुशांत के घर पहुंची उस वक्त उनके परिवार के लोगों के अलावा पूर्व प्रेमिका अंकिता लोखंडे भी मौजूद थीं।
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की ही पुष्टि हुई है। रिपोर्ट में मौत की वजह दम घुटना बताया गया है। गले पर फंदे के निशान को छोड़कर उनके शरीर पर किसी तरह के घाव और चोट के निशान नहीं हैं। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अगर सुशांत ने सुसाइड किया तो इसके पीछे की वजह क्या थी? महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट खुदुकशी की बात कह रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि सुशांत की मौत की वजह डिप्रेशन और व्यावसायिक दुश्मनी थी। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की ही पुष्टि हुई है। रिपोर्ट में मौत की वजह दम घुटना बताया गया है। गले पर फंदे के निशान को छोड़कर उनके शरीर पर किसी तरह के घाव और चोट के निशान नहीं हैं। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अगर सुशांत ने सुसाइड किया तो इसके पीछे की वजह क्या थी? महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट खुदुकशी की बात कह रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि सुशांत की मौत की वजह डिप्रेशन और व्यावसायिक दुश्मनी थी। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने पूरे मनोरंजन जगत को झकझोर के रख दिया है। सुशांत ने रविवार को मुंबई स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस पहली नजर में इसे सुसाइड ही देख रही। मगर सुशांत के मामा और जीजा ने हत्या का शक जताया है। अभिनेता के मामा आरसी सिंह ने सोमवार को कहा, 'हमें नहीं लगता कि सुशांत ने आत्महत्या की है, उनकी "हत्या" की गई है और पुलिस को जांच करनी चाहिए।' हालांकि, पुलिस के मुताबिक, राजपूत के घर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल आगे की जांच जारी है।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद हंगामा मचा हुआ है। पटना में एक तरफ जहां विरोध प्रदर्शन हुए वहीं जन अधिकार पार्टी के प्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने भी गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत हत्या है या आत्महत्या, इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने CBI जांच की मांग करते हुए कहा कि सुशांत सिंह ने आत्महत्या नहीं की बल्कि एक तरह से हत्या हुई है। उन्होंने कई फिल्मी हस्तियों के नाम लेते हुए उन्हें फिल्म से बाहर कर टॉर्चर करने का आरोप लगाया और सुशांत की सुसाइड को मिस्ट्री करार दिया।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं। अब आजतक से बातचीत के दौरान उनके ब्रोकर सनी सिंह ने कहा है कि सुशांत सिंह और रिया चक्रवर्ती शादी करने वाले थे और इसलिए वे बांद्रा में घर की तलाश में थे। ब्रोकर के मुताबिक रिया ने खुद फोन कर उसे यह जानकारी दी थी। कहा जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह की मौत से कुछ दिनों पहले तक उनके साथ ही थीं। रिया चक्रवर्ती के जाने के बाद से सुशांत अकेले रह गये थे। सुशांत सिंह के अंतिम संस्कार के दौरान उनकी दोस्त रिया चक्रवर्ती भी नजर आई थीं।
अभिनेता सुशांत सिंह की मौत की खबर सुनकर सभी लोग दंग हैं। इस बीच बिहार के नालंदा में 10वीं क्लास के एक छात्र ने इस खबर को सुनने के बाद खुदकुशी कर ली। यह मामला नालंदा के चंडी थाना इलाके का बताया जा रहा है। 'नवभारत टाइम्स' की खबर के मुताबिक यहां के थानाध्यक्ष रितु राज कुमार ने मीडिया को बताया कि छात्र, अभिनेता सुशांत सिंह की मौत से डिप्रेशन में चल रहा था। इसी कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। - पढ़ें पूरी खबर