Sushant Singh Rajput News: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अब कई तरह की बातें कही जा रही हैं। अभिनेता के कई रिश्तेदारों को इस बात का यकीन नहीं है कि उन्होंने आत्महत्या की है। अभिनेता की मौत को लेकर हत्या किये जाने की बात उनके परिवार वाले कह रहे हैं। मामले में सीबीआई से जांच कराने की मांग भी उठ रही है।
‘साजिश की आशंका’: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामा ने उनकी हत्या किये जाने की आशंका जताई है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘हमें नहीं लगता कि उसने आत्महत्या की है। इस मामले में पुलिस को जांच करनी चाहिए। उसकी मौत के पीछे साजिश नजर आ रही है। उसका कत्ल हो सकता है।
‘मौत की जांच की मांग करेंगे’: सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार और भारतीय जनता पार्टी के विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने साफ किया है कि अभिनेता का अंतिम संस्कार मुंबई में होगा। उन्होंने कहा कि ‘हम मुंबई जा रहे हैं। उनकी अंत्योष्टि मुंबई में होगी। अभी तक विश्वास नहीं हो रहा कि वो अब नहीं है। अगर जरुरत पड़ी तो हम जांच की मांग भी करेंगे।
‘पैसे की नहीं थी कोई दिक्कत’: कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेता की बहन ने पुलिस को बयान दिया है कि सुशांत को पैसे की कोई परेशानी या दिक्कत नहीं थी। ना ही उन पर किसी तरह का कोई कर्ज़ था। रिपोर्ट्स के अुसार, पुलिस अभिनेता के बैंक अकाउंट्स की भी जांच करेगी। सुशांत के लैपटॉप और मोबाइल की भी पुलिस ने जांच की बात कही है।
‘CBI जांच की मांग’: जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने कहा है कि सुशांत राजपूत की हत्या की गई है वो आत्महत्या नहीं कर सकते। पप्पू यादव रविवार को पटना में सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंचे थे और यहीं पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में यह बात कही है। उन्होंने अभिनेता की मौत के मामले में CBI से जांच कराने की मांग भी की है।
‘डिप्रेशन में थे’ एक्टर की आत्महत्या को लेकर उनके क्रिएटिव मैनेजर और मैनेजर ने अपने बयान में बताया था कि ‘एक्टर बीते कुछ समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे और उनका इलाज भी चल रहा था, लेकिन ना तो वह डिप्रेशन की दवाई ले रहे थे और ना ही मेडिटेशन कर रहे थे।’
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का शव बीते रविवार को उनके मुंबई स्थित घर में मिला था। अभिनेता के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हुआ है कि उनकी मौत दम घुटने से हुई है। हालांकि अभी इस बात की चिकित्सीय जांच की जा रही है कि मरने से पहले क्या अभिनेता ने किसी प्रकार की दवा ली थी।?