Sushant Singh Rajput Death Case: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से कई लोग सदमे में हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक महिला ने यह बोल कर खुदकुशी कर ली कि ‘सुशांत सिंह राजपूत की तरह आत्महत्या कर लूंगी।’ महिला द्वारा आत्मघाती कदम उठाए जाने से उनके परिवार वाले काफी परेशान हैं।

‘सुशांत सिंह राजपूत की तरह आत्महत्या कर लूंगी’: 20 साल की लड़की के बारे में कहा जा रहा है कि यह लड़की अपनी भाभी से बार-बार बोल रही थी कि वो सुशांत सिंह राजपूत की तरह आत्महत्या कर लेगी। बार-बार उसके द्वारा ऐसे बोले जाने पर उसकी भाभी ने उसे डांटा भी था। लड़की की भाभी ने जब उससे कहा कि वो इस बात की शिकायत उसके भाई से करेंगी तो तब लड़की ने यह कहते हुए बात को टाल दिया कि वो मजाक कर रही है।

बताया जा रहा है कि थोड़ी ही देर बाद लड़की ने मौका पाकर अपनी जान ले ली। घटना की जानकारी जब परिवार के सदस्यों को हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। इस मामले में खुरई थाने की ASI सुरभि बिलथरे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अब्दुल हमीद वार्ड में रहने वाली एक महिला मृत अवस्था में पाई गई है। उन्होंने फांसी लगा कर जान दी है। जांच के दौरान किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है।

बिहार में छात्र ने लगा ली फांसी: आपको बता दें कि इससे पहले बिहार के नवादा से भी एक ऐसी ही खबर सामने आई थी। 16 जून की सुबह यहां 10वीं के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली थी। लड़के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि सुशांत सिंह राजपूत द्वारा सुसाइड किये जाने की खबर सामने आने के बाद ही उनका बेटा काफी दुखी था।

परिजनों के मुताबिक उन्हें यह पता था कि उनका बेटा निर्माणाधीन मकान में गया है। लेकिन जब वो काफी देर तक वापस नहीं लौटा तब उसके परिजन उसे तलाश हुए वहां पहुंचे। बताया जा रहा है कि काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर वो लोग दरवाजा तोड़ कर अंदर दाखिल हुए थे। बच्चे के शव को देखकर परिजनों हैरान रह गए।

‘सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं?’: कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बरेली से भी एक ऐसी ही घटना कुछ दिनों पहले सामने आई थी। यहां भी एक छात्र ने यह कहते हुए फांसी लगा ली थी कि ‘जब सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं?’ इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला था। बच्चे द्वारा फांसी लगाए जाने के बाद उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

इधर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी मामले में बांद्रा पुलिस ने सुशांत की गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से 11 घंटे लंबी पूछताछ की है। रिया गुरुवार सुबह 11 बजे पुलिस थाने पहुंची थीं और रात 10 बजे पुलिस थाने से बाहर निकलीं।

रिया ने मीडिया में कोई भी बयान नहीं दिया। ऐसा माना जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती शादी करने वाले थे। हालांकि अभी इसके बारे में आधिकारिक तौर से कुछ नहीं कहा गया है।