Sushant Singh Rajput: ‘रिया को जमीन खोदकर भी खोज लेंगे’…यह कहना है बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का। दरअसल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनके पिता केके सिंह ने हाल ही में पटना में जो एफआईआर दर्ज कराया है उसमें उनपर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। बिहार पुलिस की एक टीम मुंबई में इस केस से जुड़े कई लोगों से पूछताछ कर रही है। इस टीम को रिया चक्रवर्ती की भी तलाश है ताकि उनसे भी पूछताछ की जा सके। हालांकि रिया चक्रवर्ती अब तक बिहार पुलिस के सामने नहीं आई हैं।

इस बीच ‘आज तक’ से बातचीत के दौरान गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि ‘रिया चक्रवर्ती प्राथमिकी में आरोपी हैं और इसीलिए पटना पुलिस उनकी तलाश कर रही है…जिस दिन हम सबूत जुटा लेंगे उस दिन रिया को जमीन से खोदकर भी निकाल लेंगे चाहे वह दुनिया के किसी भी कोने में छुपी हुई हों..’ डीजीपी ने आगे कहा है कि ‘रिया चक्रवर्ती को सामने आना चाहिए और कहना चाहिए कि जांच एजेंसी जो भी पूछना चाहती है उनसे पूछ ले…यह लुका-छुपी का खेल ठीक नहीं है’

अब तक कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा था कि महाराष्ट्र में जांच की दिशा को आगे बढ़ा रही बिहार पुलिस की टीम को मुंबई पुलिस की तरफ से सहयोग नहीं मिल रहा है। इसपर भी बिहार के डीजीपी ने अपनी बात कही है। इस मसले पर उन्होंने कहा कि ‘हमारे पास एफएसएल की रिपोर्ट नहीं है…

हमारे पास इंक्वेस्ट रिपोर्ट नहीं है….मेरे पास सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं है…हमारे पास सीसीटीवी फुटेज भी नहीं है…इसके अलावा जिन 40-50 लोगों से मुंबई पुलिस ने पूछताछ की है उसकी जानकारी हमारे पास नहीं है। हम लोग रिया चक्रवर्ती से कह रहे हैं कि उसे सामने आना चाहिए और बातें बतानी चाहिए आखिर वह भाग क्यों रही हैं?’

आपको बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का एक वीडियो सामने आय़ा था। इस वीडियो में रिया चक्रवर्ती कहती हैं कि ‘मेरा न्यायपालिका और भगवान पर पूरा भरोसा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि न्याय मिलेगा, भले ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में मेरे बारे में तमाम भद्दी और भयानक बातें कही जा रही हों।

लेकिन मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है…मामला कोर्ट में है इसलिए अपने वकीलों के सुझाव अनुसार मैं अभी इस पर कुछ नहीं कहूंगी। सत्यमेव जयते…सच्चाई की जीत होगी…।’ बताया जा रहा है कि यह वीडियो रिया चक्रवर्ती के वकील ने सोशल मीडिया पर डाला था। अभी रिया चक्रवर्ती कहां हैं? इसके बारे में किसी के पास भी जानकारी नहीं है।