अभिनेत्री सोनम कपूर और आनंद आहूजा के प्रशंसकों के लिए एक चौंकाने वाली खबर है। दरअसल, सोनम-आनंद के दिल्ली आवास पर चोरी हो गई है, जिसमें करीब 2.41 करोड़ के गहने व नकदी गायब होने की बात कही जा रही है। अभिनेत्री सोनम की दादी सास ने इस मामले में तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इस हाई प्रोफाइल मामले में नई दिल्ली जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी और जांच के लिए विशेष दस्ते का गठन भी किया है।

मामले में जानकारी देते हुए नई दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, सोनम कपूर के ससुराल पक्ष का घर 22, अमृता शेरगिल मार्ग पर स्थित है। इस घर में सोनम के सास-ससुर हरीश और प्रिया आहूजा और उनकी दादी सास सरला आहूजा रहती हैं। सरला आहूजा ने ही 23 फरवरी को थाने पहुंचकर मामले की शिकायत तुगलक रोड थाने में की थी। जिन्होंने शिकायत में कमरे की अलमारी से गहने व नकदी चोरी होने की बात कही है।

शिकायत के मुताबिक, उन्होंने जब 11 फरवरी को अलमारी खोली तो उसमें रखे गहने व नकदी गायब थी। सरला आहूजा ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्होंने करीब दो साल पहले गहनों को अलमारी में रखा था। एबीपी मराठी की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोनम कपूर के घर में 25 कर्मचारियों के अलावा 9 केयरटेकर, ड्राइवर और माली और अन्य कर्मचारी हैं। इस मामले में एफएसएल टीम व क्राइम टीम की जांच जारी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ घर में काम करने वाले सभी कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। हालांकि, अभी तक आरोपियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। करीब दो महीने पहले घटे इस हाई प्रोफाइल मामले को गोपनीयता के मकसद से पुलिस ने सार्वजनिक नहीं किया था, लेकिन यह मामला हाल ही में सामने आया है।

हाल ही में सोनम कपूर आहूजा के ससुर हरीश आहूजा की फर्म से भी 27 करोड़ रुपये की ठगी की बात सामने आई थी। उस मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। ज्ञात हो कि सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा अपने कारोबार के चलते अमेरिका में रहते हैं। आहूजा परिवार की साई एक्सपोर्ट्स नाम की कपड़ों की कंपनी है। वहीं, इस समय सोनम कपूर प्रेग्नेंट हैं और अपने पिता अनिल कपूर के साथ मुंबई में रह रही हैं।