Sidhu Moosewala Case: पंजाबी सिंगर-नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर दविंदर बंबिहा गिरोह ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया, गोल्डी बराड़ और पंजाबी गायक मनकीरत औलख को चेतावनी जारी की है। बताया गया है कि उनके बदले की लिस्ट में सिंगर मनकीरत औलख का नाम सबसे ऊपर है। पोस्ट में यह भी कहा गया कि समय भले कितना लगे लेकिन बदला जरूर लिया जाएगा।
दविंदर बंबिहा ग्रुप ने फेसबुक पोस्ट में दी चेतावनी
जानकारी के अनुसार, सुल्तान दविंदर बंबिहा के नाम से एक नए फेसबुक पेज से बुधवार को बताया गया कि फ्रांस के बंबिहा ग्रुप के पिछले हैंडल को बंद कर दिया गया और यह उनका नया पेज है। पोस्ट में मूसेवाला की हत्या का बदला लेने के लिए वाली धमकी को फिर से दोहराया गया। पोस्ट में लिखा गया कि सिद्धू मूसेवाला के पिता ने जो भी कहा, हम उसका समर्थन करते हैं। बता दें कि पिता बल्कौर सिंह ने हत्या में करीबियों का हाथ होने का संदेह जताया था।
सुल्तान दविंदर बंबिहा के हैंडल से लिखा गया कि गोल्डी बराड़ और लॉरेंस ड्रग्स बेचते हैं और पैसे के लिए लोगों को मारते हैं। सिद्धू की हत्या के दिन से ही एक सिंगर का नाम सामने आया था। उसके नाम को अब तक बहुत कम लोगों ने लिया लेकिन उसे पता है उसने बहुत बड़ा पाप किया है। जिसके लिए उसको मौत के बाद भी माफी नहीं मिलेगी।
बदले की लिस्ट में सिंगर मनकीरत औलख का नाम टॉप पर
पोस्ट में आगे लिखा गया कि गोल्डी बराड़ को इसके लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। अब हमारी बदले की लिस्ट में मनकीरत का नाम सबसे ऊपर है। मूसेवाला की हत्या का बदला हम जरूर लेंगे। चाहे कितना भी समय लगे। जो कोई जग्गू भगवानपुरिया, लॉरेंस और गोल्डी बराड़ का समर्थन करेगा, वह मारा जाएगा। मनकीरत औलख भी दोषी हैं।
मूसेवाला की मौत के बाद मनकीरत को मिली थी धमकी
आपको बता दें कि 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की मानसा जिले के जवाहरके गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में छह शूटरों ने मूसेवाला ने गोली बरसाई थी। बता दें कि, मूसेवाला के मारे जाने के तुरंत बाद औलख ने बंबिहा गिरोह से धमकी मिलने का दावा करते हुए सुरक्षा की मांग की थी। इसके कुछ दिन बाद ही औलख विदेश चले गए थे।
मनकीरत ने जेल में किया था शो, लॉरेंस को बताया था भाई
पंजाबी गायक मनकीरत औलख का नाम इस केस में तब से जुड़ा, जब उनकी 2014 की एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ रोपड़ जेल में दिखे थे। मनकीरत औलख को पिछले साल मई महीने में मोहाली में कत्ल हुए विक्की मिद्दुखेड़ा का करीबी माना जाता है। औलख की पुरानी फोटो पोस्ट में उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस को भाई और यार कहा था। यह फोटो रोपड़ जेल में हुए शो की थी। जिसे विक्की मिद्दुखेड़ा ने स्पांसर किया था।