सीमा सचिन की प्रेम कहानी की चर्चे हर तरफ हो रहे हैं। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर सीमा की सच्चाई क्या है? क्या वह सिर्फ प्यार की खातिर भारत आई है या फिर उसका मकसद कुछ और है? सोशल मीडिया पर भी सीमा छाई हुई है। उसका नाम ट्रेंड कर रहा है। वीडियो वायरल हो रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों को सीमा का हाव-भाव समझ नहीं आ रहा है। यूपी एटीएस उससे पूछताछ कर रही है। वहीं जांच एजेंसियां भी उस पर नजर बनाई हुई हैं। कुछ लोगों का कहना है कि वह एक एजेंट हैं।

हालांकि सीमा बार-बार यही कह रही है कि वह सचिन से प्यार करती है और इसलिए ही पाकिस्तान से बच्चों सहित भारत आई है। उसका कहना है कि अब वह पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है। इसी बीच सीमा के मकान मालिक ने कई खुलासे किए हैं। मकान मालिक के खुलासे के हिसाब से तो यही लगता है कि सीमा औऱ सचिन के बीच सिर्फ प्यार ही नहीं टकरार भी है।

दरअसल, अंबेडकर नगर के जिस घर में सीमा और सचिन किराये पर रहते थे उसी मकान के मालिक ने यह खुलासा किया है कि दोनों के बीच लड़ाई हुई थी। उस समय सचिन ने सीमा को मारा भी था। मकान मालिक के अनुसार, जब वह घर लौटा तो सीमा के बच्चों ने उसे झगड़े के बारे में जानकारी दी। बच्चों ने मकान मालिक को बताया था कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ था और सचिन ने सीमा की पिटाई की थी और खुद को भी मारा था। इसके बाद मकान मालिक ने दोनों को समझाते हुए कहा था कि अब झगड़ा किया तो घर खाली करा देगा।

सचिन ने सीमा को बीड़ी पीते हुए पकड़ा

मकान मालिक का कहना था कि झगड़े की वजह सीमा का बीड़ी पीना था। सचिन ने एक दिन सीमा को बीड़ी पीते हुए देख लिया था। सचिन को यह बात पसंद नहीं आई और उसने सीमा से झगड़ा करना शुरू कर दिया। झगड़े के दौरान उसने सीमा की पिटाई भी की। मकान मालिक ने कहा कि इसके बाद दोनों अच्छे से रह रहे थे। हालांकि कमरे के भीतर क्या हो रहा था, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। उनके अनुसार, उस दिन के बाद दोनों के बीच मारपीट की बात सामने नहीं आई। गौरतलब है कि सीमा से यूपी एटीएस पूछताछ कर रही है। हालांकि वह हर सवाल का जवाब घुमाकर दे रही है।