तो क्या रिया चक्रवर्ती, सुशांत सिंह राजपूत को पागल साबित करना चाहती थीं? यह सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि सुशांत सिंह के पिता केके सिंह ने पटना में जो एफआईआर दर्ज कराया है उसमें कई गंभीर आरोप लगाए हैं। सुशांत सिंह के पिता की मानें तो सुशांत सिंह ने अपनी बहन को फोन कर बताया था कि ‘रिया सारे डॉक्यूमेंट ले गई है और धमकी दे रही है कि इन्हें मीडिया के सामने रख देगी और कहेगी की सुशांत पागल है और कोई भी फिर उसके साथ काम नहीं करेगा।’

अभिनेता के पिता ने यह भी दावा किया है कि साल 2019 में रिया से मुलाकात से पहले सुशांत सिंह पूरी तरह ठीक थे। पिता ने सवाल उठाया है कि रिया से मिलने के बाद आखिर ऐसा क्या हुआ कि उनका बेटा मानसिक रोगी हो गया? इसकी जांच होनी चाहिए। पिता का यह भी कहना है कि अगर रिया को यह पता था कि सुशांत सिंह राजपूत को को मानसिक समस्या है तो पहले रिया को उसके घरवालों को बताना चाहिए था।

सुशांत के पिता का कहना है कि ‘अगर उनका बेटा दिमागी तौर से बीमार था तो फिर इस दौरान जिन-जिन डॉक्टरों ने रिया ने कहने से सुशांत का इलाज़ किया है, मुझे लगता है कि ये डॉक्टर्स रिया के साथ इस सारे षडयन्त्र में शामिल थे। इस बात की जांच होनी चाहिए कि उन्होंने क्या-क्या इलाज़ किया और कौन-कौन-सी दवाईयां मेरे बेटे को दी?

पटना में रिया के ख़िलाफ़ अलग-अलग धारों के अंतर्गत एफआईआर दर्ज़ की गई है। इसमें इंडियन पैनल कोड (IPC) के सेक्शन 306, 341, 342, 380, 406, और 420 के अंतर्गत में एफआईआर दर्ज़ की गई है। इसमें आत्महत्या के लिए उकसाना, गलत तरीके से रोकना, चारों तरफ से रोकना, घर से पैसा चुराना और धोखाधड़ी से आरोप शामिल हैं।

आपको बता दें कि 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, 2020 अपने मुंबई वाले फ्लैट में फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया था। मुंबई पुलिस के मुताबिक सुशांत नवंबर 2019 से डिप्रेशन में थे और मुंबई के ही एक डॉक्टर से उनका ​इलाज चल रहा था।

यह भी कहा जाता है कि रिया चक्रवर्ती काफी दिनों से सुशांत सिंह राजपूत के साथ रह रही थीं और उनके सुसाइड करने से कुछ दिनों पहले उन्होंने घर छोड़ दिया था। यह भी कहा जाता है कि सुशांत सिंह जब भी मनोचिकत्सक के पास जाते थे रिया साथ होती थीं।