महाराष्ट्र के पुणे से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां पुलिस ने एक 46 वर्षीय शख्स को एक महिला के कत्ल के इल्जाम में गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने ऐसा खुलासा किया, जिससे पुलिसकर्मियों के ही होश उड़ गए। शख्स ने बताया कि उसने टीवी पर एक क्राइम सीरीज देखकर महिला की हत्या की योजना तीन महीने पहले से बनानी शुरू की थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते रविवार की सुबह हडपसर के वैदुवाड़ी इलाके में हाउस हेल्प का काम करने वाली पीड़िता का शव मिला था। उसके पास से गहने, सेल फोन और एटीएम कार्ड गायब थे, जिससे यह स्पष्ट हो रहा था कि वारदात को लूट के अंजाम दिया गया है। इसके बाद हडपसर पुलिस स्टेशन और पुणे शहर पुलिस की अपराध शाखा की टीमों द्वारा एक समन्वित जांच शुरू की गई थी।
पुलिस ने महिला के फोन के कॉल रिकॉर्ड में पुरंदर के रहने वाले किरण जगताप के नंबर पर कई बार कॉल पाए जाने के चलते उसे ट्रैक किया। पुलिस टीम ने जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि जिस इलाके में महिला का शव मिला था, उस दौरान जगताप भी उसी इलाके में मौजूद था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। इस दौरान आरोपी किरण जगताप के पास से महिला का मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड भी बरामद हुआ।
मामले में जानकारी देते हुए अपराध शाखा की यूनिट-5 के इंस्पेक्टर हेमंत पाटिल ने कहा कि प्राथमिक जांच से पता चलता है कि आरोपी साल 2009 से पीड़िता को जानता था। आरोपी अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे जुटाना चाहता था। इसीलिए उसने बीते तीन महीनों में टेलीविजन पर कई क्राइम सीरीज देखी और फिर महिला को मारने और लूटने की योजना बनाई थी।
इंस्पेक्टर हेमंत पाटिल के मुताबिक, 9 अप्रैल की रात आरोपी किरण जगताप महिला से मिलने गया था। इस दौरान उन्होंने बातचीत की और आरोपी ने महिला की कोल्ड ड्रिंक में नींद की गोलियों को मिला दिया। फिर जब महिला बेहोश हो गई तो उसने पहले पीड़िता के सिर पर किसी वजनी हथियार से वार कर हत्या कर दी और उसका कीमती सामान लूट लिया था।
