दिल्ली की सबसे सुरक्षित माने जाने वाली तिहाड़ सेंट्रल जेल में शुक्रवार देर शाम को गैंगवार की बड़ी वारदात सामने आई है। इस दौरान चाकूबाजी में एक कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की मौत हो गई। 30 साल के प्रिंस तेवतिया को खूंखार लॉरेंस बिश्नोई गैंग का प्रमुख सदस्य बताया जाता है। साल 2010 से अपराध की दुनिया में एक्टिव तेवतिया पर दिल्ली के कई थानों में मर्डर, लूट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट समेत 16 केस दर्ज हैं। प्रिंस तेवतिया को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल में पहुंचा दिया था।

तिहाड़ जेल की सुरक्षा पर बड़ा सवाल, दिल्ली के दो पूर्व मंत्री समेत कई बंद

जानकारी के मुताबिकर तिहाड़ की जेल नंबर तीन में प्रिंस तेवतिया को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। चाकूबाजी की वारदात में तीन और कैदी के बुरी तरह घायल होने की खबर सामने आई है। इस वारदात के बाद तिहाड़ जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा हो गया है। क्योंकि तिहाड़ जेल में दिल्ली सरकार के दो पूर्व मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन समेत कई हाई प्रोफाइल मामलों के कैदी भी बंद हैं। एएनआई के मुताबिक तिहाड़ जेल में गै प्रिंस तेवतिया के कत्ल का आरोप खूंखार रोहित चौधरी गैंग पर लगाया गया है। तेवतिया की लाश को जरूरी कानूनी कार्रवाई के लिए डीडीयू अस्पताल ले जाया गया है।

प्रिंस तेवतिया ने किया था पहला हमला- सूत्रों का दावा

सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार शाम करीब 5.10 बजे तिहाड़ के जेल नंबर 3 में गैंगवार में प्रिंस तेवतिया ने ही पहले अब्दुर रहमान नाम के कैदी पर हमला किया था। रहमान और तेवतिया के उलझने के बाद उसके साथी और समर्थक कैदियों के बीच खूनी झड़प शुरू हो गई थी। इसी दौरान तेवतिया को चाकू से कई बार गोदकर मार डाला गया। चाकूबाजी की घटना के बाद तिहाड़ जेल परिसर में एहतियातन सुरक्षा इंतजामों को और बढ़ा दिया गया है।

कौन है कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया

बताया जाता है कि कत्ल से ही अपराध में एंट्री करने वाले स्कूल ड्रॉपआउट प्रिंस तेवतिया का सिक्का लॉरेंस बिश्नोई जैसे बड़े बदमाश का साथ मिलने के बाद से चल निकला था। पुलिस ने उसके पास से एक बार हथियारों का बड़ा जखीरा भी बरामद किया था। इससे पहले भी वह कई सालों तक जेल में रह चुका था। पुलिस मुठभेड़ में उसके पैरों पर गोली भी लग चुकी थी। बीते दिसंबर में ही वह तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया था। हाल ही में 9 मार्च को भी तिहाड़ जेल के जेल नंबर तीन में तलाशी के दौरान कैदी के पास से सर्जिकल ब्लेड, ड्रग्स, मोबाइल फोन, सिम कार्ड जैसी प्रतिबंधित सामग्रियों को बरामद किया गया था।