बिहार के पटना से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां क्रेन ने सड़क किनारे सो रही बुजुर्ग महिला को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महिला के बगल में सो रहे बच्चे ने जब यह मंजर देखा तो उसे सदमा लग गया और उसकी भी जान चली गई। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

दरअसल, रविवार को पटना में एनएच-30 के किनारे एक 65 साल की महिला की कुचलकर मौत हो गई। वहीं उसके पड़ोस में रहने वाले सात साल के एक लड़के ने जब यह देखा तो वह बर्दाश्त नहीं कर पाया और सदमे में उसकी भी मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, पटना मेट्रो रेल परियोजना में लगे एक क्रेन ने महिला को कुचल दिया। मृतकों की पहचान बेदामिया देवी और गणेश कुमार के रूप में की गई है। महिला और बच्चा अगमकुआं थाना क्षेत्र के स्लम एरिया के रहने वाले थे।

इस मामले में बाइपास थाना प्रभारी बीरेंद्र कुमार का कहना है कि महिला और लड़का एनएच-30 के पास क्रेन के नीचे सो रहे थे। वहां पटना मेट्रो रेल का काम चल रहा है। ड्राइवर ने जब क्रेन चालू किया तो वह महिला और लड़के को देख नहीं सका और महिला के ऊपर गाड़ी चला दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि लड़के को कोई चोट नहीं आई मगर उसकी भी मौत हो गई। इसके बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

हार्ट अटैक से हुई लड़के की मौत?

रिपोर्ट के अनुसार, लड़के की मौत हार्ट अटैक से हुई। कुमार का कहना है कि लड़के की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही चलेगा। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया गया है। वहीं मशीन जब्त कर ली गई और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गुस्साएं लोगों ने किया सड़क जाम

इधर घटना से गुस्साए झुग्गीवासियों ने एनएच-30 पर रोडजाम कर प्रदर्शन किया। वे सड़क पर उतर कर हंगामा करने लगे। इस दौरान उन्होंने क्रेन में जमकर तोड़फोड़ की। उन्होंने घंटो एनएच पर जाम लगाए रखा और हंगामा किया। प्रदर्शनकारी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए मुवाअजे की मांग की। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उन पर काबू पाया औऱ रोड जाम को खत्म कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।