नोएडा में डेटिंग एप के जरिए दोस्ती कर लोगों को मुलाकात के नाम पर लूट लेने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। मंगलवार को भंगेल में लूट और धोखाधड़ी में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।

इस लूट गिरोह के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा है कि, आरोपियों की पहचान विजय नगर निवासी विनोद, मुरादनगर की पूजा शर्मा और दिल्ली निवासी पूनम महतो के रूप में की गई है। इन आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, सोने-चांदी के गहने, 10 डेबिट कार्ड, कुछ मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया गया है। आभूषणों की कीमत 5 लाख रूपये के करीब बताई जा रही है और गिरोह के दो अन्य सदस्य भी फरार है।

मामले में एडीसीपी (नोएडा सेंट्रल) एलमारन जी ने कहा कि, गिरोह में शामिल लोग कथित तौर पर एक डेटिंग एप के जरिए पहले लोगों से संपर्क कर दोस्ती करते थे। फिर मुलाकात के बहाने होटल में बुलाया करते थे और नशीला पेय पदार्थ पिलाकर कीमती सामान लेकर फरार हो जाते थे। गिरोह में शामिल एक महिला आरोपी ने बीती 8 जनवरी को सेक्टर 82 के एक शख्स को अपना शिकार बनाया था और उसकी कार लेकर फरार हो गई थी।

एडीसीपी (नोएडा सेंट्रल) ने बताया कि, महिला ने शख्स को एक होटल में मुलाकात में बुलाया और कुछ देर उसके साथ रुकी भी थी। इसके बाद महिला ने कहा कि उसे किसी से बहुत जरूरी काम के लिए मिलना है, क्या वह कार दे सकता है? ऐसे में सेक्टर 82 निवासी शख्स ने उसे कार सौंप दी। काफी देर तक शख्स होटल में बैठा रहा लेकिन महिला वापस नहीं आई। फिर अमुक व्यक्ति ने फेज-2 पुलिस स्टेशन में धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत एफआईआर दर्ज कराई थी।

मामले में एक अधिकारी के अनुसार, शिकायत की जांच में हमें पता चला था कि कार गिरोह के पास ही है और हमने कार चोरी के संबंध में तलाशी अभियान भी शुरू किया था। वहीं एडीसीपी (नोएडा सेंट्रल) एलमारन जी ने कहा कि कि हमें सूचना थी कि आरोपी मंगलवार को भंगेल के लेबर चौक के पास मौजूद रहेंगे। ऐसे में हमने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

नोएडा सेंट्रल एडीसीपी ने कहा कि गिरोह डेटिंग एप के जरिए लोगों को बहलाता था और फिर शिकार बनाता था। ऐसे में हमने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं गिरफ्तार किये गए तीनों आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।