Mumbai Terror Attack Threat Call: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को एक बार फिर आतंकी हमले से दहलाने की धमकी का फोन किया गया है। महाराष्ट्र मंत्रालय के कंट्रोल रूम में फोन कर मुंबई में आतंकी हमले की धमकी दिए जाने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम ने फौरन जांच करते हुए मंत्रालय भवन में फोन करने वाले शख्स की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है कि उसने ऐसा क्यों किया और क्या उसकी इस हरकत के पीछे कोई और भी है?

61 साल का आरोपी गिरफ्तार, नशे की हालत में फोन पर धमकी देने का शक

मुंबई पुलिस पुलिस के मुताबिक, आतंकी हमले की धमकी देने वाले आरोपी की पहचान मुंबई के कांदीवली इलाके में रहने वाले 61 साल के प्रकाश किशनचंद खिमानी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके घर जाकर उसकी गिरफ्तारी की है। पुलिस को शक है कि उसने सोमवार रात 10 बजे उसने महाराष्ट्र मंत्रालय कंट्रोल रूम में आतंकी हमले की धमकी देने वाला कॉल नशे की हालत में किया होगा। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने महाराष्ट्र मंत्रालय कंट्रोल रूम में फोन कर कहा था कि मुंबई में अगले एक-दो दिन में आतंकी हमला होने वाला है।

मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर लोकल ट्रेनों में सिलसिलेवार बम विस्फोट की धमकी

इससे पहले मुंबई पुलिस ने रविवार को विले पार्ले के जुहू इलाके से एक 25 साल के युवक को कथित तौर पर मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष (Mumbai Police Controll Room) में एक फर्जी कॉल (Hoax Call) कर लोकल ट्रेनों में सिलसिलेवार बम विस्फोट की धमकी देने के आरोप में हिरासत में लिया। फोन करने वाले ने दावा किया गया था कि मुंबई को धमाके से दहला दिया जाएगा।

धमकी भरा फोन रिसीव करने के तुरंत बाद मुंबई पुलिस ने डॉग स्क्वायड, आतंकवाद-रोधी दस्ते (ATS) और बम निरोधक दस्ते जैसी विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की टीमों को सूचित किया और इलाके में सघन तलाशी ली गई। पुलिस टीम ने जल्द ही उस मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रैस करने वाली तकनीक का उपयोग करके कॉल करने वाले का पता लगा लिया और उसको गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी।

पुणे के Google ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने हैदराबाद से पकड़ा कॉलर | Video